Bhuvan Bam: पहाडन के प्रति Youtuber Bhuvan Bam ने करी अश्लील टिप्पणी, अब एडिट करना पड़ा वीडियो | Nation One
Bhuvan Bam: वैसे तो हमारा समाज महिलाओ को लेकर काफी बड़ी-बड़ी बाते करता है। लेकिन ये टेलीविजन, यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्मों पर कॉमेडी के नाम पर महिलाओं की जिस तरह इज्जत उछाली जाती है वह काफी शर्मनाक है।
बता दें कि भारत के सबसे मशहूर यूट्यूबर्स में से एक भुवन बाम आजकल चर्चाओं में हैं। दरअसल भुवन द्वारा यूट्यूब पर अपलोड वीडियो में पहाड़न के प्रति अश्लील टिप्पणी की है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं लोग इसे देखकर काफी आक्रोश भी कर रहे है।
साथ ही लोगो ने भुवन बाम के ऊपर कानूनी कार्रवाई से लेकर चैनल को बंद कराने की माँग की हैं।
Bhuvan Bam: बीबी की वाइन्स मे हुई है अश्लील टिप्पणी
बता दें कि यूट्यूब पर भुवन बाम द्वारा अपने बीबी की वाइन्स चैनल पर 25 मार्च 2022 को एक वीडियो अपलोड किया गया।
जिसका नाम ऑटोमेटिक गाड़ी है। वैसे तो 5 दिनों में 12 मिलियन से अधिक यूजर्स द्वारा यह वीडियो देखा जा चुका है।
लेकिन विडियो मे 5 मिनट 39 सेकेंड पर शर्मनाक तरीके से बोला गया है कि ” लड़की पहाड़ी है, घंटे के हिसाब से देगी, कहां से लेती है, कितना लेती है” ।
जिसे देखकर पहाडी क्या हर लोगो मे गुस्सा फुट गया क्योंकि महिला एक इज्जत का पात्र है ना कि मजाक का हिस्सा। वीडियो देखकर हर कोई पानी-पानी हो जाएगा।
लेकिन हैरान होने वाली बात यह है कि मात्र गिनती के लोगों द्वारा ही इस मामले में आवाज उठाई जा रही है वहीं महिला सम्मान पर तमाम तरह की बड़ी बातें करने वाला धड़ा चुप बैठा है।
इसे भी पढ़े – The Kashmir Files: अब UAE में भी रिलीज होने जा रही है फिल्म द कश्मीर फाइल्स, विवेक अग्निहोत्री ने बताई बड़ी जीत | Nation One
दूसरी ओर पत्रकार किशोर जोशी ने वीडियो को निहायती घटिया वीडियो बताते हुए कहा कि कभी ऐसे लोगों को भी #WilllSmith जैसा घूंसा पड़ेगा इस तरह के बेहूदा वीडियो बनाने पर। सूचना और प्रसारण मंत्री @ianuragthakur जी खुद पहाड़ी राज्य से आते हैं उनसे ऐसे लोगों के चैनल पर ऐक्शन लेने की अपेक्षा की जा सकती है।
वहीम भुवन बाम ने वीडियो में से पहाड़न शब्द हटा दिया है। देखा जाए तो यह आपकी और हमारी एकता का ही नतीजा है कि यह बात भुवन बाम तक पहुंची और यूट्यूब से पहाड़न शब्द हटाया गया।