Madhya Pradesh: बदमाशों ने महिला के चेहरे पर मारा ब्लेड, इतने लगे टांके, CM ने अफसरों को किया तलब | Nation One

madhya pradesh

Madhya Pradesh: राजधानी भोपाल में बदमाशों के हौसले बुलंद होते दिख रहे है। पहले खुद राह चलती महिलाओं पर भद्दे कमेंट्स और अश्लील हरकत करते थे। यदि कोई महिला इसका विरोध करे तो उनपर वह ब्लेड से हमला बोल देते है।

जी हां भोपाल के टीटी नगर से ऐसा ही एक मामल सामने आया है जिसमें एक महिला अपने पति के साथ बाइक पर जा रही थी मनचलों ने छेड़छाड़ की तो महिला ने इसका विरोध किया। तभी तीन बदमाशों ने उसके चेहरे पर ब्लेड मार दी। जिसके बाद महिला का चेहरा लु -लुहान हो गया औऱ महिला को 118 टांके आए है।

Madhya Pradesh: जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल टीटी नगर थाना के शिवाजी नगर में रहने वाली सीमा सोलंकी गुरूवार रात पति सुनील सोलंकी के साथ खरीदारी करने मालवीय नगर क्षेत्र में गईं थी। तभी करीब साढ़े आठ बजे तीन मनचलों ने महिला पर भद्दे कमेंट किए और सीटी बजाई । जब महिला ने इसका विरोध किया तो मनचलों ने उसके चेहरे पर ब्लेड से वार कर दिया।

जिसके बाद चेहरे पर गंभीर चोट लगने से सीमा गंभीर रूप से घायल हो गई। अस्पताल में उपचार कराने के बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई।

सीमा ने शिकायत दर्ज के दौरान बताया कि वह मालवीय नगर के एक होटल के सामने खड़ी थीं और उनके पति होटल में पानी की बोतल लेने गए थे। इसी दौरान आटो में बैठे तीन युवक उनके साथ छेड़छाड़ करने लगे। उन्‍होंने गुस्से में एक युवक को थप्पड़ मार दिया था।

इसे भी पढ़े – सोलर प्लांट लगाने पर 75 प्रतिशत सब्सिडी देगी यहां की सरकार,सीएम ने की घोषणा | Nation One

भीड़ को इकट्ठा होता देख आटो से भाग गए थे। इसके बाद जब वह घर जाने के लिए बाइक से निकलीं, तो उन्‍हीं बदमाशों ने आटो से पीछा और उस पर ब्‍लेड से हमला कर दिया।

सीमा ने लगाया आरोप

सीमा का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में आरोपियों पर मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया है। तो वहीं डीसीपी साई कृष्णा का कहना है कि जब महिला के साथ घटना हुई तो वह अस्पताल में भर्ती थी, इसलिए वास्तिवक चोट का पता नहीं चल पाया था। अब जांच और मेडिकल रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी। मनचलों की तलाश जारी है।

वहीं मामले पर सीएम शिवराज चौरान ने कहा कि, ‘आरोपी गिरफ्तार कर लिये गये हैं, लेकिन उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई के निर्देश पुलिस कमिश्नर भोपाल और अन्य अधिकारियों को दिये हैं। कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जायेगा। कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी’