आज पूरा भारत राममय, सदियों का इंतजार आज समाप्त- पीएम मोदी | LIVE UPDATE
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साकेत महाविद्यालय पहुंच चुके हैं और यहां बने हैलीपैड से हेलीकॉप्टर लेकर लखनऊ के लिए रवाना होंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ भी लखनऊ के लिए रवाना हो रहे हैं.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम जन्मभूमि से निकल चुके हैं और साकेत स्थित हैलीपैड से हेलीकॉप्टर के जरिए लखनऊ पहुंचेंगे. वहां से वो वायुसेना के विमान के जरिए राजधानी दिल्ली के लिए निकलेंगे. उनको निश्चित तौर पर इस बात का संतोष होगा कि सब कुछ निर्विघ्न और तय शुभ मुहूर्त के अंतर्गत हो गया. आज पीएम मोदी ने 28 साल बाद रामलला के दर्शन किए और उनके सामने साष्टांग दंडवत प्रणाम किया था.
- पीएम मोदी ने कहा कि राममंदिर के निर्माण की ये प्रक्रिया, राष्ट्र को जोडऩे का उपक्रम है. ये महोत्सव विश्वास को विद्यमान से जोड़ने का है और नर को नारायण से जोड़ने का है. ये लोक को आस्था से जोड़ने का और वर्तमान को अतीत से जोड़ने का रंगोत्सव है वहीं स्वयं को संस्कार से जोड़ने का ये उत्सव है.
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भगवान बुद्ध भी राम से जुड़े हैं तो सदियों से ये अयोध्या नगरी जैन धर्म की आस्था का केंद्र भी रही है. राम की यही सर्वव्यापकता भारत की विविधता में एकता का जीवन चरित्र है. जीवन का ऐसा कोई पहलू नहीं है, जहां हमारे राम प्रेरणा न देते हों. भारत की ऐसी कोई भावना नहीं है जिसमें प्रभु राम झलकते न हों. भारत की आस्था में राम हैं, भारत के आदर्शों में राम हैं. भारत की दिव्यता में राम हैं, भारत के दर्शन में राम हैं.
- पीएम मोदी ने कहा कि श्रीराम का अद्भुत व्यक्तित्व, उनकी वीरता, उदारता, सत्यनिष्ठा, निर्भीकता, धैर्य, दृढ़ता और उनकी दार्शनिक दृष्टि युगों-युगों तक प्रेरित करते रहेंगे. आज भी भारत के बाहर दर्जनों ऐसे देश हैं जहां, वहां की भाषा में रामकथा प्रचलित है. मुझे विश्वास है कि आज इन देशों में भी करोड़ों लोगों को राम मंदिर के निर्माण का काम शुरू होने से बहुत सुखद अनुभूति हो रही होगी. आखिर राम सबके हैं, सब में हैं. तुलसी के राम सगुण राम हैं, तो नानक और कबीर के राम निर्गुण राम हैं.
- पीएम मोदी ने कहा कि विश्व की सर्वाधिक मुस्लिम जनसंख्या जिस देश में है वो है इंडोनेशिया और वहां रामायण के कई रूप देखने को मिलते हैं. वहां भी राम आराध्य के रूप में पूजे जाते हैं और लोगों की आस्था उनमें है. दुनिया के न जाने कितने छोर हैं जहां की आस्था में और न जाने कितने रूपों में राम को लोग आराध्य मानते हैं. ऐसे सभी देशों में राम मंदिर के निर्माण के शुरू होने से उत्साह है. अयोध्या में बनने वाला राम मंदिर सिर्फ हमारे लिए नहीं , पूरी मानवता को प्रेरणा देता रहेगा. क्योंकि राम तो सबके हैं, राम तो सबमें हैं.
- पीएम मोदी ने कहा कि जो राम तुलसी और कबीर के समय से भजनों में विश्वास दे रहे हैं वहीं स्वतंत्रता आंदोलन के समय में महात्मा गांधी के वचनों में देशवासियों को शक्ति दे रहे हैं. राम मंदिर के लिए चले आंदोलन में अर्पण भी था ,तर्पण भी था, संघर्ष भी था, संकल्प भी था. जिनके त्याग, बलिदान और संघर्ष से आज ये स्वप्न साकार हो रहा है, जिनकी तपस्या राममंदिर में नींव की तरह जुड़ी हुई है, मैं उन सबको आज 130 करोड़ देशवासियों की तरफ से नमन करता हूं.
- पीएम मोदी ने कहा कि भगवान राम की अद्भुत शक्ति देखिए कि इमारतें नष्ट कर दी गईं, अस्तित्व मिटाने का प्रयास भी बहुत हुआ, लेकिन राम आज भी हमारे मन में बसे हैं, हमारी संस्कृति का आधार हैं. श्रीराम भारत की मर्यादा हैं, श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं. राम हमारे मन में गढ़े हुए हैं, हमारे भीतर घुल-मिल गए हैं. कोई काम करना हो, तो प्रेरणा के लिए हम भगवान राम की ओर ही देखते हैं. भारत की आस्था, भारत के लोगों की सामूहिक शक्ति दुनिया के लोगों के लिए अध्य्यन और शोध का विषय है. श्री राम का चरित्र सबसे अधिक जिस केंद्र बिंदु पर घूमता है, वो है सत्य पर अड़े रहना, इसलिए ही श्रीराम अमिट हैं. वो सदियों से भारत के लिए आस्था का प्रतीक बने हुए हैं.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि श्रीराम का मंदिर हमारी संस्कृति का आधुनिक प्रतीक बनेगा. हमारी शाश्वत आस्था का प्रतीक बनेगा, राष्ट्रीय भावना का प्रतीक बनेगा और ये मंदिर करोड़ों-करोड़ों लोगों की सामूहिक शक्ति का भी प्रतीक बनेगा.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया के लोग इस भव्य राम मंदिर के बनने के बाद यहां प्रभु राम और माता जानकी के दर्शन के लिए आएंगे. ये राम मंदिर वर्तमान को अतीत से जोड़ने का प्रतीक होने के साथ साथ नर से नारायण को जोड़ने का प्रतीक है. आज पूरा भारत राममय, हर मन रोमांचित और हर घर दीपमय है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘राम काजु कीन्हें बिनु मोहि कहां विश्राम’, और इस तरह उन्होंने कह दिया कि वो राम मंदिर के लिए कई-कई सालों से चल रहा उनका इंतजार आज पूरा हो गया.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वो खुद को सौभाग्यशाली समझते हैं कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इतने बड़े कार्य और राम मंदिर के शुभ भूमि पूजन के लिए उन्हें चुना. करोड़ों लोगों को इस बात का विश्वास ही नहीं हो रहा होगा कि वो अपने जीते-जी इस कार्य को शुरु होते हुए देख रहे हैं. राम जन्मभूमि आज मुक्त हुई है और आज पूरा भारत राममय हो गया है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन से पहले राम मंदिर का पोस्टल स्टैंप जारी किया और उन्हें सीएम योगी आदित्यनाथ ने कर्नाटक से भेजी गई लकड़ी की श्री राम की प्रतिमा भेंट की.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस शिलापट्टिका का अनावरण किया जिस पर लिखा हुआ है कि राम मंदिर का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर-कमलों से हुआ.
- राम मंदिर के लिए हम सब कृत संकल्प थे कि इसे बनाएंगे और ये हम सबका सौभाग्य है कि हमारे सामने इस दिव्य राम मंदिर का निर्माण शुरु हुआ है. हम सब इस ऐतिहासिक घटना के साक्षी बने हैं और इसके लिए जिन पूर्वजों ने बलिदान दिया है उन्हें आज नमन करते हैं.- मोहन भागवत
- मोहन भागवत ने कहा कि देश में आत्मनिर्भर बनने की जिस राह को पीएम मोदी ने दिखाया है उसको हम सबको संकल्प लेकर पूरा करना चाहिए. हमें अपने मन की अयोध्या को संवारना है ताकि इस अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर को जब हम देखें तो पूरे पवित्र मन से उसका दर्शन कर सकें. मंदिर का निर्माण समय पर प्रारंभ हो गया है और लोगों को बस इस बात का इंतजार है कि भव्य राम मंदिर जल्द से जल्द बन जाए.
- आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि आज का दिन इतना बड़ा दिन है कि सारे देश में खुशी का माहौल है. इस आनंद में एक प्रण है, एक उत्साह है लेकिन लोगों के संघर्ष को भुलाया नहीं जा सकता है.
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दिन को ऐतिहासिक, भावनात्मक बताते हुए जय श्रीराम के उद्घोष के साथ अपना संक्षिप्त भाषण खत्म किया.
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है और इसके लिए हमारे देश ने 500 सालों का कड़ा संघर्ष देखा. आज उस संघर्ष को याद करते हुए हम उनको नमन करते हैं जिन्होंने इस दिन के लिए अपना बलिदान दिया.
- प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन से पहले सीएम योगी ने कहा कि आज हम सबका सालों का इंतजार खत्म हुआ है और इस ऐतिहासिक तिथि को हम सबको हृदय से याद रखेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि इस समय जारी परिस्थितियों के कारण सीमित संख्या में लोगों को बुलाया जा सकता था लेकिन आगे चलकर मंदिर निर्माण से जुड़ी कई गतिविधियों के लिए देश की गणमान्य हस्तियों को जोड़ा जाएगा.
- सीएम योगी ने कहा कि भारत की न्यायपालिका और कार्यपालिका के साथ संविधान सम्मत तरीके से समस्याओं का समाधान कैसे हो सकता है इसका प्रत्यक्ष दर्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कराया है. इस शुभ घड़ी के लिए अनेक पूज्य लोगों ने अपना बलिदान दिया है और उनको आज हम भावपूर्ण तरीके से याद करते हैं. लोकतांत्रिक तरीके से इस समस्या का समाधान निकलवाने के लिए पीएम मोदी का आभार प्रकट करता हूं.
- इस समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंदिर निर्माण के लिए आए लोगों को संबोधित कर रहे हैं और उन्होंने कहा कि 135 करोड़ भारतवासियों और पूरी दुनिया में सनातन धर्म के प्रति शुभेच्छा का भाव रखने वालों की भावनाओं को पूरा करने वाले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं.
- अयोध्या इस राम मंदिर के निर्माण की शुरुआत के लिए किए जा रहे इस भूमि पूजन के ऐतिहासिक कार्यक्रम की साक्षी बनी है. देश में आज नया इतिहास बन रहा है और प्रधानमंत्री मोदी के हाथों द्वारा इस राम मंदिर के काम को शुरू किया है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से राम मंदिर की आधारशिला रख दी गई है और भूमि पूजन का कार्यक्रम पूरा हो चुका है. पूरे विधिवत तरीके से इस भूमि पूजन को संपन्न किया गया और पंडितों को इस भूमि पूजन के बाद पीएम मोदी की तरफ से दक्षिणा दी गई है.
- अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन पूरा हो गया है और शुभ मुहूर्त आ गया है. पीएम मोदी मंदिर की आधारशिला रख रहे हैं. अयोध्या इस ऐतिहासिक घटना की साक्षी बन रही है और वहां मौजूद लोग जय श्रीराम का उद्घोष कर रहे हैं.
- अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन लगभग पूरा हो गया है और ठीक एक मिनट बाद राम मंदिर का शिलान्यास होगा. इसके लिए चांदी की आधारशिला तैयार की गई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चांदी के फावड़े और कन्नी से शिलान्यास के कार्यक्रम को पूरा करेंगे.
https://www.facebook.com/nationone.tv/videos/2635505496768748/
- समूचा देश इस समय राम मंदिर निर्माण के लिए हो रहे ऐतिहासिक भूमि पूजन का साक्षी बन रहा है. विभिन्न माध्यमों से लोग इस भूमि पूजन का लाइव प्रसारण देख रहे हैं और अपना इंतजार खत्म होते देख खुश हो रहे हैं.
- भूमि पूजन के लिए चल रहे कार्यक्रम के लिए इस समय मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा मोहन भागवत, सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद हैं.
- राम मंदिर के शिलान्यास का शुभ मुहूर्त 12 बजकर 44 मिनट का है और इसमें केवल 9 मिनट का समय बाकी है.
- राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम के तहत विभिन्न मंत्रोच्चार का उच्चारण किया जा रहा है और पीएम मोदी उन सब क्रियाओं को वैसे ही संपन्न कर रहे हैं जैसे जैसे वहां उपस्थित पंडित उन्हें बता रहे हैं. कलश की स्थापना के साथ कलश के मंत्र बुलवाए जा रहे हैं.
- राम जन्मभूमि पूजन को संपन्न कराने वाले पंडित मंत्रोच्चार के बीच पीएम मोदी से धार्मिक क्रियाएं करा रहे हैं. भूमि पूजन का लाइव प्रसारण भी किया जा रहा है और बड़े एलईडी स्क्रीन के जरिए समस्त उपस्थितगण भी इसको देख पा रहे हैं.
- अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। इस दौरान, पीएम के साथ यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद हैं।