भीमराव अंबेडकर के अनुयायियों ने निकाली जागरूकता रैली | Nation One
जिला जाजगीर चांपा के अंतर्गत नवागढ़ ब्लाक में आने वाले ग्राम पंचायत हरदी हरि में बाबा साहब अंबेडकर के अनुयायियों द्वारा कल संविधान जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली इन लोगों को अंधविश्वास से परे करा कर लोगों को कानून की बात सिखाने और किसी से नहीं डरने साथ ही साथ संविधान हमारा अधिकार है बताने के लिए निकाली गई।
बाबा साहब अंबेडकर जिन्होंने हमारे इस संविधान को बनाया है और हम सब लोगों के लिए यह काफी महत्वपूर्ण है। शिक्षा का महत्व बताने और लोगों का व्यक्तित्व विकास करने एवं सुदृढ़ इच्छा शक्ति बनाने हेतु यह जागरूकता रैली गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर निकाली गई है।
बता दें कि नशा मुक्ति अभियान भी इसी जागरूकता रैली का एक अंग रहा। सभी नारियों ने नशा नाश की जड़ है इन सब नारों से नशा मुक्ति अभियान चलाएं। बाबा साहब अंबेडकर के अनुयायियों ने पूरा का पूरा अभियान आज एक गली से निकलकर पूरा गांव भ्रमण किया।
रिपोर्ट : दीपक यादव, जिला जांजगीर चाँपा छत्तीसगढ़