सोशल मीडिया में वायरल हो रहे कोरोना वायरस की फेक न्यूज से रहें सावधान | Nation One

कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया परेशान है, ऐसे में सोशल मीडिया पर तरह तरह के मैसेज वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक मैसेज खंडवा नगर निगम आयुक्त का सर दर्द बन गया। खंडवा नगर निगम आयुक्त के नाम से वायरल मैसेज में कहा गया कि रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक अपने घरों से ना निकले क्योंकि इस समय शहर को फागिंग मशीन से स्वच्छ किया जा रहा है।

यह मैसेज इतना वायरल हुआ कि हर तरफ चर्चा होने लगी कि नगर निगम आयुक्त में अपने नाम से जारी इस मैसेज को पूरी तरह फर्जी बताते हुए कहा कि उन्होंने इस मैसेज को वायरल करने वालों के खिलाफ साइबर सेल में शिकायत कर दी है। हालाकिं यह मैसेज अन्य जिलों में भी वहां के निगमायुक्त व अधिकारियों के नाम से वायरल किया जा रहा है। अगर आपके पास भी इस तरह का कोई मैसेज आता है। तो आप पहले उसकी पूरी जांच करें उसके बाद ही उसे कई फॉरवर्ड करें।

इधर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिव दयाल सिंह ने कहा कि कोरोना एक बेहद ही गंभीर विषय है। इसको लेकर अगर कोई उन्माद फैलाता है, तो उसके खिलाफ सख्त सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

खंडवा से विजय तिर्थानी की रिपोर्ट