Pink WhatsApp को डाउनलोड करने वाले सावधान, एक झटके में कर देगा कंगाल, पुलिस ने दी ये चेतावनी | Nation One
Pink WhatsApp : व्हाट्सएप यूजर्स के लिए बड़ी खबर है। व्हाट्सएप पिंक स्कैम इन दिनों तेजी से बढ़ रहा है। इस एप को डाउनलोड करने के बाद लोग कंगाल हो रहे हैं।
मुंबई समेत तमाम शहरों की पुलिस ने उन एंड्रॉइड यूजर्स के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिन्होंने पिंक कलर में व्हाट्सएप डाउनलोड किया है।
हाल ही में मुंबई पुलिस ने कहा ट्वीट के जरिए कहा है कि व्हाट्सएप पिंक – एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एक रेड अलर्ट”। इसके साथ ही एक पिक्चर्स के साथ इस घोटाले से खुद को बचाने के उपायों के बारे में भी बताया है।
पिक्चर में लिखा है कि व्हाट्सएप यूजर्स के बीच इन दिनों ये खबर फैलायी जा रही है कि ग्रीन कलर का व्हाट्सएप एडिशनल फीचर्स के साथ नए पिंक लुक में आया है।
हकीकत में यह एक अफवाह है। यह सॉफ़्टवेयर के जरिए से आपके मोबाइल को हैक कर देते हैं। यूजर्स का सारा डेटा हैकर्स के बाद चला जाता है। इसके बाद हैकर्स यूजर्स को कंगाल करने में देर नहीं करते हैं।
Pink WhatsApp : फर्जी ऐप को तुरंत अनइंस्टॉल करें
व्हाट्सएप को पिंक कलर में डाउनलोड करने से मोबाइल फोन पर सेव किए गए कांटैक्ट नंबरों और पिक्चर्स का मिसयूज, फाइनेंसली नुकसान, आपकी इमेज का मिसयूज, स्पैम मैसेज और बहुत कुछ हो सकता है।
लोगों को सलाह दी जाती है कि वे सेटिंग्स> ऐप्स> व्हाट्सएप (पिंक लोगो) पर जाकर मोबाइल पर डाउनलोड किए गए फर्जी ऐप को तुरंत अनइंस्टॉल करें
Also Read : WhatsApp और Truecaller ने मिलाया हाथ, अब खत्म होगा फर्जी कॉल्स का सिलसिला | Nation One