खबरदार ! फ्रेंड रिक्वेस्ट को यूँही न स्वीकारें, वर्ना ठगे जाओगे | Nation One
देहरादून : खबरदार! अगर आप सोशल मीडिया पर हैं तो सतर्क रहिए. फेसबुक पर कोई आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता है तो सोचसमझ कर एक्सेप्ट (स्वीकार) कीजिए, कहीं ऐसा न हो आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़े. जी हां, हम बिल्कुल सही कह रहे हैं. ऐसे कई लोग जाल में फंस चुके हैं और उससे बाहर निकलने के लिए साइबर सेल की शरण में हैं. हम बात कर रहे हैं साइबर ठगों की.
उन्होंने अब ठगी का दूसरा तरीका ईजाद कर लिया है. वे फेसबुक मैसेंजर के जरिये फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं, जो कि किसी लड़की के नाम से होती है और फिर वीडियो काल के जरिये आपत्तिजनक बातों की रिकार्डिंग वायरल करने के नाम पर लोगों को ब्लैकमेल किया जाता है. ऐसे अधिकतर मामले उत्तराखंड राज्य के रुद्रुपर क्षेत्र में आ रहे हैं. यहां हर रोज चार से पांच लोग शिकायते लेकर पुलिस कार्यालय स्थित साइबर सेल में लेकर पहुंच रहे हैं.
पीड़ितों का कहना है कि उन्हें युवतियों के नाम से फ्रेंड रिकवेस्ट आई थी. रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद युवतियां मैसेज करती हैं. दोस्ती करने की बात कहकर नजदीकियां बढ़ाती हैं. फेसबुक मैसेंजर पर वीडियो कॉल करती हैं और इस दौरान आपत्तिजनक बातें करती हैं.कॉल कटने के बाद युवती उनकी वीडियो को वापस भेजकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देती हैं.
वीडियो वायरल नहीं करने के एवज में ठग मुंह मांगी रकम की मांग करते हैं. बाजपुर निवासी एक युवक ने साइबर सेल में शिकायत की कि, साइबर ठग युवती ने उसे वीडियो कॉल की और अब उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है. रुद्रपुर के भूतबंगला निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति का कहना है कि युवती ने दोस्ती करने की बात करके अपने झांसे में लिया. रुपये न देने पर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे रही है.
इसी तरह की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंच जसपुर निवासी एक युवक ने बताया कि, कुछ सप्ताह पहले उसके फेसबुक में सोनादेवी नाम की महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी. दोस्ती होने पर वह उसके साथ वाट्सएप पर वीडियो कॉल कर बातें करने लगी. साथ ही उसके साथ वाट्सएप वीडियो काल पर की गई आपत्तिथजनक बातें उसने रिकॉर्ड कर लीं. इसके बाद वह अब उसे आपत्ति जनक वीडियो काल के जरिए ब्लैसकमेल कर रही है.
पीडि़त के मुताबिक अब तक वह युवती को पे-टीएम के जरिए 2150 रुपये दे चुका है. आरोपित युवती उससे और रुपये की मांग कर रही है. रुपये न देने पर आपत्ति जनक रिकार्डिंग सार्वजनिक करने की धमकी दे रही है.पीडि़त युवक ने साइबर सेल में शिकायती पत्र देते हुए आरोपित महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
साइबर सेल प्रभारी हिमांशु पंत ने बताया कि जांच की जा रही है, इसके बाद आरोपिता के खिलाफ आवश्यतक कार्रवाई की जाएगी. पंत ने लोगों से अनजान लोगों की फ्रेंड रिकवेस्ट स्वीकार न करने व वीडियो कॉल करने वाली अनजान युवतियों से दूर रहने को कहा है.