केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों व जनहित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं विरोधियों पर निशाना साधने के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी अपनी कला के तुरीण से गीतों के बाण छोड़ेंगे। मनोज तिवारी के गाए हुए गीत आज भी लोगों के जेहन में बसे हुए हैं। यही वजह है कि उनके गाये गीत अगर कहीं बजते हैं तो लोग सुनते ही उसके आगे का मुखड़ा गुनगुनाना शुरू कर देते हैं।
मनोज तिवारी अपने गीतों की तरह मोदी सरकार की उपलब्धियों व जनहित की योजनाओं को भी लोगों के दिल में और जुबां पर बसाना चाहते हैं। इसके लिए वह भोजपुरी गीतों का एक एलबम बना रहे हैं। इसका एक गीत प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार को समर्पित है।
उज्ज्वला जैसी योजनाओं का भी बखान होगा
इसमें मोदी के वड़ोदरा से वाराणसी तक की विजय गाथा के साथ ही उज्ज्वला जैसी योजनाओं का भी बखान होगा। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान तथा नोटबंदी व जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) से देश को हुए फायदे की बात भी गीत के माध्यम से वह लोगों तक पहुंचाएंगे। इस गीत में सेना के जवान भी होंगे और किसान भी। इस गीत को खुद सांसद मनोज तिवारी ने लिखा है। इसके फिल्मांकन की तैयारी दो हफ्ते से चल रही है।
गीतों की रिकार्डिग शाहदरा के भोलानाथ नगर स्थित एक स्टूडियो में पूरी कर ली गई है। इसका कुछ हिस्सा तिवारी के नॉर्थ एवेन्यू स्थित आवास पर भी शूट किया गया है। वहां पर गांव की चैपाल की तरह सेट तैयार किया गया था। इसमें कलाकारों की टोली के बजाय झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों को शामिल किया गया है।