बिग बॉस हाउस में रुबीना को मिला करवा चौथ का सबसे बेस्ट गिफ्ट | Nation One

करवा चौथ का व्रत हिंदू घर्म में पत्नी अपने पति की लंबी आयू के लिए रखती है। इस साल बिग बॉस के घर में भी करवा चौथ का सेलिब्रेशन देखने को मिला। रुबीना दिलैक ने अपने पति अभिनव शुक्ला के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था। रुबिना और अभिनव का प्यार देखकर सभी बेहद खुश थे। रात को चांद निकलने के बाद रुबीना ने अपना व्रत खोला।

करवा चौथ के इस खास मौके पर अभिनव ने रुबीना को सबसे बेस्ट गिफ्ट भी दिया। अभिनव बिग बॉस हाउस में रुबीना का प्रतिनिधि बनकर उनके लिए टास्क खेला। जिसमें उन्होंने जीत भी हासिल कि। टास्क जीतने के कारण रुबीना को ग्रीन जोन में वापस आने का मौका मिला और वे नॉमिनेशन से भी सुरक्षित हो गईं। ग्रीन जोन में वापस लौटने के बाद रुबीना काफी खुश हैं।