Bengal : हिन्दुओं के घरों-दुकानों पर जबरन लगाए इस्लामी झंडे, BJP ने राज्यपाल से की जाँच की माँग | Nation One
Bengal : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शासनकाल मे आए दिन हिंसा की खबरें सामने आती रहती हैं। यहाँ, मुस्लिमों द्वारा हिन्दुओं पर लगातार अत्याचार किया है रहा है।
मोमिनपुर में मुस्लिमों द्वारा हिन्दुओं के घरों में आगजनी और तोड़फोड़ की गई है। यहाँ हुई हिंसा को लेकर भाजपा ने राज्यपाल व गृह मंत्रालय से केंद्रीय बलों की तैनाती व राष्ट्रीय जाँच एजेंसी से घटना की जाँच कराने का आग्रह किया है।
Bengal : राज्यपाल से की जाँच की माँग
इस बारे में भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने ट्वीट कर बताया, “बंगाल भाजपा के विधायक दल ने माननीय राज्यपाल ला गणेशन को ज्ञापन सौंपा है।
इस ज्ञापन में उनसे मोमिनपुर हिंसा के मद्देनजर केंद्रीय बलों को तैनात करने, एक उच्च स्तरीय समिति बनाने, एनआईए जाँच आदि जैसे तत्काल कदम उठाने का अनुरोध किया गया है।”
Bengal : बंगाल में कानून-व्यवस्था हाथ से बाहर
वहीं, सुवेंदु अधिकारी ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा था, “इससे पहले कि बंगाल में कानून-व्यवस्था हाथ से बाहर हो जाए, मैंने माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राज्यपाल ला गणेसन जी को पत्र लिखकर मोमिनपुर हिंसा और एकबालपुर पुलिस स्टेशन में तोड़फोड़ के मद्देनजर केंद्रीय बलों को तैनात करने का अनुरोध किया है।”
दरअसल, यह पूरी घटना मोमिनपुर इलाके की है। यहाँ ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिमों ने हिन्दुओं के घरों और दुकानों पर जबरदस्ती इस्लामी झंडे लगा दिए थे।
Bengal : हिन्दुओं के घरों और दुकानों पर हमला
इसके बाद, जब हिन्दुओं ने इन झंडों को निकालने की कोशिश की तो मुस्लिम भड़क गए। इसके बाद, सैकड़ों की तादाद में इकट्ठा होकर इन लोगों ने हिन्दुओं के घरों और दुकानों पर हमला कर दिया।
इस हमले में सिर्फ पत्थर या डंडे ही नहीं बल्कि पेट्रोल बम तक का इस्तेमाल करने की बात सामने आई है। इस घटना में, कई हिन्दुओं के घरों में आग लगी है।
साथ ही, उनके वाहनों और दुकानों में भी आगजनी और तोड़फोड़ की गई है। फिलहाल, इस पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। साथ ही, बंगाल पुलिस 39 आरोपितों की गिरफ्तारी की बात भी कह रही है।
Also Read : West Bengal : ममता कैबिनेट में फेरबदल आज, बाबुल सुप्रियो का नाम पहले स्थान पर | Nation One