शुरू हुआ विधानसभा सत्र,विपक्ष कर सकती है हंगामा..

विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन,कांग्रेस ने अतिक्रमण के मसले को लेकर किया हंगामा..

देहरादून: प्रदेश में आज से विधानसभा मॉनसून सत्र शुरू हो चुके है। इसके साथ ही त्रिवेंद्र सरकार ने विपक्ष के सवालों का जवाब देने की रणनीति तैयार कर ली है और विपक्ष ने भी सरकार को घेरने की पूरी तैयार कर ली है। हालांकि सरकार ने विपक्ष से सत्र के दौरान सहयोग करने की भी अपील की है।

विधानसभा का मॉनसून सत्र 18 सितंबर से शुरू होकर 24 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान कई अध्यादेश और संशोधन विधेयक लाए जाएंगे। वित्त मंत्री प्रकाश पंत का कहना है कि वो विपक्ष से उम्मीद करते हैं कि सदन चलने में सरकार का सहयोग करेंगे। विपक्ष सरकार का सदन में सहयोग करेगा तो अच्छे से कार्यवाही चलेगी और तमाम अध्यादेश और विधेयकों पर चर्चा की जा सकेगी।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी विधानसभा सत्र को लेकर विपक्षी दल से सहयोग की अपील की है। सीएम रावत ने कहा कि सरकार सत्र के लिए तैयार है, विपक्ष के सभी सवालों का जवाब दिया जाएगा। हम रचनात्मक और सहयोगात्मक तरीके से विधानसभा सत्र में कार्यवाही को आगे बढ़ाएंगे।

बता दें कि इस बार दो अध्यादेश लाये जा रहे हैं और दो संशोधन विधेयक भी सदन के पटल पर रखे जाएंगे। इसके अलावा एक बाल संरक्षण आयोग की रिपोर्ट भी रखी जाएगी। इस बार कुल एक हजार प्रश्न सदन को मिल चुके हैं।