दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव प्रचार थमने से ठीक पहले बड़ी वारदात को अंजाम दिया। नक्सलियों ने भाजपा विधायक भीमा मंडावी के काफिले को निशाना बनाया। इस हमले में भाजपा विधायक और उनके ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि 4 जवान भी शहीद हो गए। दंतेवाड़ा बस्तर लोकसभा सीट के तहत आता है और वहां बृहस्पतिवार को मतदान होना है।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की बायोपिक पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक, अब नहीं होगी फिल्म रिलीज
नक्सल रोधी अभियान के डीआईजी पी सुंदरराजन ने बताया कि हमला मंगलवार को श्यामागिरी हिल्स के पास उस वक्त हुआ, जब मंडावी चुनाव प्रचार के लिए बाछेली से कुआकोंडा की ओर जा रहे थे। घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने आईईडी धमाका कर काफिले में शामिल बुलेट प्रूफ वाहन को उड़ा दिया।