नामांकन भरने से पहले सीएम योगी संग बांके बिहारी मंदिर पहुंची हेमा मालिनी, फिर भरा नामाकंन

नामांकन भरने से पहले सीएम योगी संग बांके बिहारी मंदिर पहुंची हेमा मालिनी, फिर भरा नामाकंन

मथुरा: लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अब चुनावी प्रचार-प्रसार में जुट गई हैं। चुनावी प्रचार-प्रसार की इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ आज मथुरा में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वृंदावन पहुंचकर सीएम योगी आदित्यनाथ सबसे पहले बांकेबिहारी मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने ठाकुरजी के दर्शन कर विशेष पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में नामाकंन का आज आखिरी दिन, हरीश रावत, अजय भट्ट और निशंक ने किया नामांकन

सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ बांकेबिहारी मंदिर में पूजा करने के बाद हेमा मालिनी वृंदावन से भाजपा नेताओँ के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचीं। यहां पहुंचकर उन्होनें लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री योगी नहीं आए। पहले यह बताया गया कि योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में हेमा पर्चा भरेंगी। बता दें कि बांके बिहारी मंदिर से सीएम योगी आदित्यनाथ लोकनिर्माण विभागे के गेस्ट हाउस चले गए। नामांकन दाखिल होने के बाद मुख्यमंत्री योगी मथुरा के सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।