घर में बीड़ी पीना पड़ गया महंगा, जाने क्या हुआ
जनपद हापुड़ के सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला त्यागी नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घर मे दीपावली के रखे पटाखों पर बीड़ी पीते वक्त चिंगारी पहुंचने से विस्फोट हो गया, जिसकी चपेट में आने से करीब 42 वर्षीय युवक पंकज पाठक घायल हो गए। जिनको पड़ोसी व घर वालों ने आनन-फानन में हापुड़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली के लिए रेफर कर दिया है। तो वही विस्फोट की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
आपको बता दें सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला त्यागी नगर में पाठक आटा चक्की के नाम से एक दुकान घर में ही है। जहां पर दीपावली के कुछ पटाखे एक कोने में रखे हुए थे। युवक पंकज ने जैसे ही बीड़ी पीने के लिए माचिस की तीली जलाई तो एक चिंगारी उड़कर पटाखों पर जा गिरी, जिससे पटाखों ने आग पकड़ ली। किसी बड़ी घटना ना हो इसलिए पंकज पाठक ने पटाखों को हाथ से उठाकर बाहर फेंकने का प्रयास किया, तो वह पटाखे उसके हाथ में फट गए। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया और उसके दोनों हाथों का मांस फट गया।
धमाके की आवाज सुनकर पड़ोसी व घर वाले मौके पर पहुंचे और घायल युवक पंकज को हापुड़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली के हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। दिनदहाड़े हुई विस्फोट की घटना की जानकारी जैसे ही कोतवाली पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
हापुड़ से राजन त्यागी की रिपोर्ट