इस वजह से ज्वेलरी दुकानों में बिक रही है सोने के मोदी और योगी…

इस वजह से ज्वेलरी दुकानों में बिक रही है सोने के मोदी और योगी...

गुजरात: आज पूरे देशभर में रंग-बिरंगी राखियां बिक रही है,चारों ओर बाजार में राखियां ही राखियां सजी हुई है। तो वही गुजरात शहर में भी बेहद ही अनोखी राखियों की बिक्री हो रही है। आपको बता दे कि यहां के एक ज्वेलरी दुकानदार ने सोने की राखी बनाने का फैसला किया। और इन सोने की राखियों में उन्होनें कई राजनेताओं “की तस्वीरें लगाई है।

एएनआई के मुताबिक,सूरत शहर के ज्वेलरी दुकानदार ने सोने की राखियां तैयार की है। इस ज्वेलर ने इन राखियों पर पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की” तस्वीरें लगाई गई हैं। और इसके साथ ही कुछ राखियों पर गुजरात के सीएम विजय रूपाणी की फोटो भी लगाई है। कई बहनें इन राखियों को खरीदने भी पहुंच रही “हैं। एक बहन ने बताया कि यह राखी उनके भाई को नरेंद्र मोदी जैसा महान व्यक्ति बनने में मदद करेगी।”

यह भी पढ़े: हादसा: ऋषिकेश-चंबा-गंगोत्री हाईवे पर मैक्स अनियंत्रित होकर गिरी खाई में,दो की मौत ,10 घायल…

आपको बता दें कि 26 अगस्त को देश में राखी का त्योहार मनाया जाएगा। और इस बार सरकार ने राखी को जीएसटी से अलग रखा है। केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि रक्षाबंधन आ रहा है, हमने राखियों को जीएसटी से छूट दी है।