Beauty Tips : चेहरे पर इस्तेमाल करें ये होममेड फेसपैक, चांद सा चमकेगा आपका चेहरा | Nation One
Beauty Tips : अगर आप भी अपनी त्वचा की खूबसूरती को लेकर सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए लोग मार्केट से कई महंगे से महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। कई बार यही बाजार के प्रोडक्ट हमारी स्किन को नुकसान पंहुचा देते हैं।
पर आज हम आपको घरेलु प्रोड्कट के बारे में बताएंगे जो स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होगा। हम बात कर रहे हैं एलोवेरा की। यह त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है। एलोवेरा में एंटीबैक्टीरियल जैसे कई गुण होते हैं। साथ ही एलोवेरा चेहरे पर ग्लो लाने में भी कारगर है।
इसके अलावा यह आपकी त्वचा में प्राकृतिक चमक लाने, सनबर्न से छुटकारा पाने, चेहरे पर दिखने वाली बढ़ती उम्र को दूर करने और मुंहासों से लड़ने के लिए बहुत फायदेमंद है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप घर पर अलग-अलग एलोवेरा फेस पैक बड़ी आसानी से बना सकते हैं।
Beauty Tips : एलोवेरा और गुलाब जल का फेस पैक
यह फेस पैक आपके चेहरे के सभी दाग-धब्बों को दूर करने में आपकी मदद करेगा। इस फेस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में एलोवेरा जेल या एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें।
इसमें गुलाब जल मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें। और इसे चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं और फिर चेहरा धो लें।
Beauty Tips : मुसब्बर वेरा और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक
यह फेस पैक आपके चेहरे के लिए भी वर्सटाइल है। यह फेस पैक खासतौर पर तैलीय त्वचा वालों के लिए अच्छा है। आप इस फेस पैक को एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एलोवेरा जेल और गुलाब जल या ठंडे दूध में मिलाकर तैयार कर सकते हैं। इसे 10 से 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें और चेहरा धो लें।
Beauty Tips : एलोवेरा और हल्दी फेस पैक
एक चम्मच एलोवेरा जेल में बराबर मात्रा में हल्दी डालकर मिलाएं। आप इसे पानी या गुलाब जल के साथ मिला सकते हैं। इस पेस्ट को बनाने के बाद इसे चेहरे पर 20 मिनट तक लगा रहने दें।
इस फेस पैक को लगाने के बाद आपके चेहरे पर न सिर्फ निखार आएगा बल्कि अन्य समस्याओं से भी निजात मिलेगी।
Beauty Tips : एलोवेरा जेल और केले का फेस पैक
इसके लिए आप आधा केला लें और उसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल डालकर मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाएं। और फिर चेहरा धो लें।
इस फेस पैक को आप हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं। यह फेस पैक आपके चेहरे से रूखापन दूर करने के लिए जरूर इस्तेमाल किया जा सकता है।
Also Read : Beauty Tips : सर्दियों में खूबसूरत त्वचा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, रूखेपन की होगी छुट्टी | Nation One