भालू के हमले से महिला गंभीर घायल
रुद्रप्रयाग में अगस्त्यमुनि ब्लाक के धनपुर पट्टी के ग्वाड़-थापला गांव निवासी 52 वर्षीय सीरा देवी पत्नी सूरज सिंह को भालू ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों ने महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है।
शुक्रवार को महिला गांव से कुछ दूर जंगल में घास के लिए गई थी। यहां झाड़ियों में छिपे भालू ने अचानक महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया। चिल्लाने पर अन्य महिलाओं ने भी शोर मचाया, जिससे भालू भाग गया। महिला के पैर, कमर, गर्दन और आंख पर भालू के नाखून के गहरे जख्म हैं। राजस्व उप निरीक्षक मनोज असवाल ने बताया कि घटना के बारे में वन विभाग को सूचित कर दिया गया है।
रेल की पटरी पर मिला युवक की शव, हत्या की आशंका
रुड़की में भगवानपुर के तेजूपुर गांव में एक युवक का शव रेल की पटरी पर मिला। परिजनों ने आशंका व्यक्त की कि हत्या कर शव को रेल की पटरी पर डाला गया है।
बताया जा रहा है कि तेजपुर गांव निवासी संजय (30 वर्ष) पुत्र रामपाल गत रात घर से ट्यूबवैल बंद करने के लिए खेत की तरफ निकला था। रात को जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने आसपास उसे तलाशा, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
आज सुबह गांव के निकट रेल की पटरी पर उसका शव मिला। युवकर के सिर पर चोट के निशान हैं। माना जा रहा है कि सिर में डंडे से हमला कर उसकी हत्या की गई। इसके बाद शव को पटरी पर रखा गया। सूचना पर आरपीएफ व भगवानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। उसकी साइकिल भी ट्रेक के पास मिली है।