
हाउस टैक्स भरने के लिए तैयार रहिए, नगर निगम भेजेगा बिल | Nation One
देहरादून : नगर निगम का मानना है कि, कोरोना के मामले अब कम होते जा रहे हैं. धीरे-धीरे सबकुछ पटरी पर लौटने लगा है. अब आप भी हाउस टैक्स भरने के लिए तैयार रहिए, नगर निगम जल्द ही हाउस टैक्सधारकों को बिल बनाकर भेजेगा. साथ ही वार्डों में कैंप लगाएगा. इसके लिए निगम की ओर से तैयारी की जा रही है. कोरोनाकाल के बीच नगर निगम बोर्ड में यह भी तय किया गया है कि, निगम टैक्स की कलेक्शन को बढ़ाने के लिए लोगों को टैक्स भरने के लिए प्रोत्साहित भी करेगा.
नगर निगम की आय का सबसे बड़ा स्रोत हाउस टैक्स है. कोरोना के चलते निगम को इस बार हाउस टैक्स में बहुत ही कम राजस्व मिला है. इस वित्तीय वर्ष में नगर निगम का लक्ष्य था कि 50 करोड़ तक हाउस टैक्स वसूला जा सके लेकिन, अभी तक मात्र आठ से नौ करोड़ के बीच ही टैक्स निगम को मिला है.
जबकि, इस समय तक नगर निगम को 20 से 25 करोड़ रुपये टैक्स हाउस टैक्स मिल जाता था. हाउस टैक्स के चलते नगर निगम शहर के आवासीय भवनों और व्यावसायिक भवनों को बिल भेजने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए सूची तैयार की जा रही है. नगर निगम की ओर से सभी टैक्स इंस्पेक्टरों को बिल भेजने का काम सौंपा जाएगा.
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय के अनुसार कोरोना के चलते हाउस टैक्स काफी कम आया है. अक्तूबर का महीना चल रहा है. इस समय तक नगर निगम को अच्छा खासा हाउस टैक्स मिल जाता था लेकिन, इस बार बहुत ही कम टैक्स मिला है.ऐसे में टैक्स वसूलने के लिए नगर निगम आवासीय भवनों और व्यावसायिक भवनों को जल्द ही बिल भेजेगा.
इसके साथ ही लोगों के हाउस टैक्स को जमा करने की अपील भी की जाएगी. मेयर सुनील उनियाल गामा ने भी यही बात दोहराई है. उनका मानना है कि, अब कोरोना के मामले कम हो गए हैं. सब कुछ खुल चुका है. बाजार धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है. ऐसे में नगर निगम अब हाउस टैकस का लक्ष्य हासिल करने के लिए बड़ा प्लान बना रहा है. इसके लिए घर-घर में बिल भेजकर वार्डवार कैंप लगाने की योजना है.