सावधान : सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वाले ज़रूर पढ़ लें ये खबर…

सोशल मीडिया

देहरादून : सोशल मीडिया का उपयोग हमेशा से पॉजिटिव चीजों के लिए होता आ रहा है। लेकिन कुछ समय से इसका मजाक ही बनता जा रहा है। जहां सोशल मीडिया को तथ्य के रूप में इस्तेमाल किया जाता है वहीं अब कुछ लोग इसका दुरुपयोग कर रहे है।

ज़रूर पढ़ें : इस वजह से हाईकोर्ट ने रेलवे को दिए नैनी – दून जनशताब्दी एक्सप्रेस का समय बदलने के आदेश

वहीं कुछ समय से लोग उत्तराखंड में भूकंप की झूठी अफवाह फैला रहे है। लेकिन अब झूठी अफवाह फ़ैलाने वालों की खैर नहीं। डीआईजी गढ़वाल अजय रौतेला ने इस मामले में आईटी सेल को जांच के निर्देश दिए हैं। आरोपी का पता लगाकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

बता दें कि पिछले तीन-चार दिनों से सोशल मीडिया पर भूकंप से संबंधित मैसेज वायरल हो रहा है। मैसेज में बताया जा रहा है कि चमोली में कुछ दिनों के भीतर भूकंप के पांच झटके आने वाले हैं। ये झटके आठ रिक्टर स्केल के होंगे। लिहाजा मैसेज में सभी को सावधान रहने को भी कहा जा रहा है। डीआईजी अजय रौतेला ने बताया कि उन्होंने इस मैसेज का संज्ञान लेते हुए मौसम विभाग से बात की थी। मौसम विभाग की ओर से जानकारी मिली है कि इस तरह की कोई भविष्यवाणी जारी नहीं की गई है।

डीआईजी के अनुसार उन्होंने आईटी सेल को इस संबंध में जांच के निर्देश दिए हैं। पता लगाया जा रहा है कि इस मैसेज की शुरुआत कहां से हुई है। आरोपी का पता लगाकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों पुलिस महानिदेशक ने भी सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के आदेश दिए थे। इस मैसेज से भी लोग बेवजह आतंकित हो रहे हैं। इधर-उधर फोन कर लोग एक दूसरे की कुशलक्षेम और सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहने लगे हैं। उन्होंने अपील की है कि लोग इस भ्रामक मैसेज से आतंकित न हों, इस तरह की कोई भविष्यवाणी नहीं की गई है।