देहरादून: उत्तराखंड में कई दिनों से लगातार हो रही भारी बरिश ने अपना कहर बरपाया हुआ है। भारी बारिश से हालात कुछ ऐसे हो गए है कि जगह-जगह सड़क मार्ग अवरूद्ध हो गए है। जिससे आवाजही पूरी तरह से ठप हो गई है। वही बारिश का कहर मैदानी क्षेत्रो में भी देखने कोे मिल रहा है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल भी बारिश का कहर लगातार देखने को मिल रहा है। जिसके चलते मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल के कई इलाकों में अगले 24 घंटो तक भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी है।
यह भी पढ़े:चमोली: आकाशीय बिजली गिरने से एक और मौत,बदरीनाथ व केदारनाथ हाईवे बाधित…
वहीं, गढ़वाल में भी कुछ जनपदों में भारी बारिश की सम्भावना जताई गई है। मौसम विभाग ने सूबे के करीब सात जिलों में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। विशेषकर नैनीताल में भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने सभी को सतर्क रहने को कहा है। चंपावत के जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की सम्भावना जताई है। वहीं, गढ़वाल मंडल में चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी और देहरादून में भी आगामी 3 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती हैं।