रुद्रपुर: बरेली से लाकर 800 रुपये प्रति इंजेक्शन बस्तियों में बेचते थे आरोपी | Nation One
मादक पदार्थों के मामले में एडीटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है। शनिवार रात एडीटीएफ ने ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के शिवनगर तिराहा से नशे के 273 इंजेक्शनों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि आरोपियों के पास से पुलिस ने बिना नंबर बाइक भी बरामद की है। बरामद नशे के इंजेक्शनों की कीमत 50 हजार रुपये आंकी गई है।
बताया जा रहा है कि एडीटीएफ टीम के द्वारा चलाये गये अभियान के तहत टीम को सूचना मिली कि बाइक सवार दो युवक नशे के इंजेक्शन लेकर ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में जा रहे हैं। इस पर टीम ने ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के शिवनगर तिराहा पर चेकिंग शुरू की।
इस बीच बिना नंबर की बाइक पर दो युवक आते हुए दिखे। जिन्हें बाइक रोकने का इशारा किया गया तो वे पुलिस को देखकर बाइक मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन पुलिस दोनों को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से टीम को नशे के 273 इंजेक्शन बरामद हुए, जिनकी कीमत 50 हजार रुपये है।
युवकों ने अपना नाम राजकुमार गंगवार उर्फ शेरा निवासी शिवनगर और सुरेश सागर बताया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट के आदेश पर दोनों को जेल भेज दिया गया।
पूछताछ के दौरान यह भी खुलासा हुआ है कि उनके गिरोह का सरगना रुद्रपुर के खेड़ा निवासी किशन गंगवार है, जो बहेड़ी और वरेली क्षेत्र से रोडवेज की बसों के माध्यम से नशीली दवाइयां व इंजेक्शन भेजता है। इसके बाद वह लोग स्थानीय स्तर पर यहां नशीले इंजेक्शन और दवाइयों को 800 रुपये प्रति सेट के हिसाब से बेचते हैं।
पुलिस के अनुसार किशन गंगवार पूर्व में जुलाई 2021 से थाना रुद्रपुर के एक अभियोग में फरार चल रहा था। उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। लेकिन रुद्रपुर पुलिस द्वारा शनिवार को एसओजी की मदद से किशन को यूपी से गिरफ्तार किया गया।