बरेली: गलती से बच्ची ने घुमा दिया ई-रिक्शा का एक्सीलेटर, सामने से आ रहे ट्रक से हुआ हादसा
बरेली: यूपी में बरेली के बहेड़ी में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। दरअसल 11 वर्षीय बच्ची ई रिक्शा पर बैठी थी, ई रिक्शा में चाबी लगी हुई थी और उसने गलती से उसका एक्सीलेटर घुमा दिया था, जिससे रोड पर खड़ा ई रिक्शा आगे बढ़ गया तभी सामने से आ रहे बेकाबू ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और ई रिक्शा के पड़खच्चे उड़ गए।
घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी।
बरेली से मोअज़्ज़म हुसैन जाफ़री की रिपोर्ट