बरेली: लोन दिलाने के नाम पर ठगी, ऐसे देते थे घटना को अंजाम

मामला यूपी के जनपद बरेली का है जहां पीलीभीत रोड पर स्थित पासपोर्ट ऑफिस के कैंपस में चल रहे प्रधानमंत्री द्वारा जारी सरकारी योजनाओं पर बैंकों से तुरंत लोन दिलाने के नाम पर लोगों से 5000 से 15000 तक की ठगी करने वाले गिरोह ने पूरे जनपद में अपनी जड़ें फैला रखी हैं जिसकी जिला प्रशासन को जरा भी भनक नहीं है।

मामले का खुलासा तब हुआ जब कुछ लुटे पिटे गरीब समाज के लोगों ने लोन के नाम पर लुट जाने पर मीडिया से रूबरू होकर अपना दुख प्रकट किया जहां कवरेज करने के दौरान मामला सत्य पाया गया। वहीं ठगी के शिकार लोगों से जब बात की तो उन्होंने बताया कि प्रतिदिन यह लोग सरकारी योजनाओं यानी प्रधानमंत्री योजनाओं पर तुरंत लोन दिलाने के नाम पर आए दिन 100 से 200 लोगों से रु 5000 से लेकर 15000 तक की धनराशि जमा करवाते हैं।

जहां 4 महीने के बाद भी ना तो उन्हें लोन मिला और ना ही उनका पैसा वापस किया गया। मीडिया के भनक लगते ही ठगी के दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर दी और फरार हो गए ।

इस संदर्भ में जब बैंक ऑफ बड़ौदा के जोनल मैनेजर अतुल कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि उनकी बैंकों की तरफ से किसी भी तरह का कोई लोन कराने की ना तो एजेंसी किसी को दी गई है ना ही कोई फ्रेंचाइजी दी है और ना ही हमने अपने कोई एजेंट सक्रिय किए हैं उन्होंने बताया कि इस तरह के मामले का संज्ञान उन्हें मीडिया के द्वारा ही मिला ,जिसके चलते अब उन्होंने एसे ठग लोगों पर शिकंजा कसने की तैयारी पूरी कर ली है ।

बरेली से मोअज्जम हुसैन जाफरी की रिपोर्ट