बरेली: नौकरी दिलाने के नाम पर लड़की से 15 लाख हड़पे, युवती ने लगाया  गैंग रेप का आरोप

बरेली:  यूपी के बरेली में नेकपुर की रहने वाली एक लड़की ने आरोप लगाया है कि कैंट निवासी अनिल चौहान, अनिल नायर, सचदेव मिश्रा और शिवा नायर ने नौकरी दिलाने के बहाने 15 लाख रुपये हड़प लिये और इन सब ने उसके साथ बलात्कार किया।
पीड़िता ने कैंट थाने में मुक़दमा दर्ज करवाया है, लडक़ी का आरोप है कि अनिल नायर ने उसे झांसे में लिया और कहा कि उसकी बहन भाजपा की नेता है, वो कैंट बोर्ड के स्कूल में अध्यापिका की नौकरी लगवा देगा, उसने 12 कैंट के आवास पर बुलाया और रकम लेने के बाद अपने साथियों के साथ सामूहिक बलात्कार किया।
उसने 1 दिसम्बर को मुक़दमा दायर किया, कैंट पुलिस ने 4 दिसम्बर को अनिल नायर को गिरफ्तार किया और 7 दिसम्बर को छोड़ दिया। 23 फरवरी को पुलिस ने फिर दोबारा अनिल को गिरफ्तार किया लेकिन थाने में ही बैठाए रखा, पुलिस उसे जेल नहीं भेज रही है, लड़की ने अनिल नायर को जेल भेजने की मांग की है।
बरेली से शाहनूर की रिपोर्ट