
Bank Strike : आज से अगले 4 दिन तक बंद रहेंगे बैंक, जानें वजह | Nation One
अगर आपको बैंक में कुछ जरूरी काम है तो आप वह काम आज के आज ही निपटा लीजिए क्योंकि कल यानी कि शनिवार से लेकर आने वाले मंगलवार तक लगातार चार दिन उत्तराखंड में सभी बैंक बंद रहेंगे। बता दें कि सोमवार व मंगलवार को बैंक कर्मचारियों की हड़ताल है।
(UFBU) के संयोजक समदर्शी बड़थ्वाल ने बताया कि यूएफबीयू के बैनर तले शुक्रवार शाम पांच बजे बैंक कर्मचारी एस्ले हॉल चौक स्थित पीएनबी के बाहर एकत्र होकर बैंकों के निजीकरण के निर्णय को लेकर प्रदर्शन करेंगे।
15 व 16 मार्च को उत्तराखंड के सभी राष्ट्रीयकृत बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। दोनों ही दिन कर्मचारी काली शर्ट व टोपी पहनकर अपना विरोध जताएंगे। इसके अलावा परेड ग्राउंड से जुलूस शुरू होकर एस्लेहाल, गांधी पार्क, कुमार स्वीट शॉप, घंटाघर से वापस इसी मार्ग से परेड ग्राउंड में पहुंचेगा। कर्मचारी तख्ती पर स्लोगन लिखकर विरोध दर्ज कराएंगे।