बीजापुर में नक्सली घटना में शहीद जवानों के लिए बजरंग दल ने रखी शोक सभा | Nation One
बजरंग दल देहरादून महानगर द्वारा छत्तीसगढ़ के बीजापुर क्षेत्र में हुई नक्सली घटना मे वीरगति को प्राप्त हुए जवानों के लिए अश्रुपूरित श्रद्धांजलि व शोक सभा घंटाघर अंबेडकर पार्क मे की गई।
वक्ताओं ने कहां छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद से लगातार लगभग 3200 से अधिक नक्सली हमलों में हमने अपने सैकड़ों जवानों को वीरगति प्राप्त होते देखा है।
अब वास्तव में नक्सली माओवादी वे इनका पोषक करने वाली देश विरोधी शक्तियों से निर्णायक युद्ध की स्थिति बन चुकी है।
इस प्रकार नक्सलियों से आए दिन मुठभेड़ होती है वास्तव यह युद्ध ही है केंद्र सरकार को सख्त होते हुए किसी भी प्रकार से नक्सली या माओवादीयों के लिए कोई भी सहानुभूति न बरतते हुए उनके विरुद्ध एक अंतिम निर्णायक युद्ध का उद्घोष करना होगा।
अब देश अपने जवानों को अनावश्यक वीरगति प्राप्त होते नहीं देख सकते जो कि देश के भीतर बैठे एक ऐसे तंत्र की जाल में फस कर हो रही है जो ताना-बाना किन्ही स्वार्थी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति के लिए बुना गया है और वही लोग देश के विकास में बाधक है और देश के अंदर स्थल था।
नक्सली माओवादी व अन्य और षड्यंत्र प्रपंच रच कर कर रहे हैं सरकार को उनको भी आड़े हाथों लेते हुए सख्त कार्रवाई करते हुए पूरी तरह से उनको जमींदोज करना होगा। दर्जनों लोगों ने करोना सावधानियों का पालन करते हुए हमले मे वीरगति को प्राप्त हुए जवानों के लिए श्रद्धांजलि अर्पित कर मौन रखा।
इसमें मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में बजरंग दल विभाग संयोजक विकास वर्मा, महानगर मंत्री राजेंद्र राजपूत, सह मंत्री अमर चौधरी, महानगर उपाध्यक्ष नवीन गुप्ता, बजरंग दल सह संयोजक आशीष बलूनी, अमन स्वेडिया, महानगर सेवा प्रमुख हरीश कोहली, राजेश, विकास, राधे गुप्ता, अखिल अग्रवाल, शिवांग मिश्रा, विनायक, रोहित अग्रवाल, एकलव्य अग्रवाल, संयम वर्मा, विशाल चौधरी अमित शर्मा मीडिया प्रमुख व अन्य दर्जनों लोग उपस्थित रहे।