बहराइच: जंगली हाथी का कहर जारी, कॉलोनी में तीन मकानों को किया तहस-नहस

बहराइच: कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के जंगल से सटे आबादी वाले गांव में टस्कर हाथी का उत्पात थमने का नाम नही ले रहा है। टस्कर नर हाथी ने पिछले पांच दिनों से कई गांवों में उत्पात मचा रखा है। जहाँ एक ओर शनिवार को जमुनिहा गांव में हाथी ने एक किसान के यहाँ गेंहूं की फसलों को रौंद डाला था वहीं बीती रात सिंचाई कॉलोनी गिरिजापुरी में टस्कर हाथी ने जमकर उत्पात मचाया है तीन घरों को तहस नहस किया है।

नेपाल के जंगल से आए जंगली हाथियों के एक बड़े झुंड ने कतर्नियाघाट के जंगल में दस्तक दी है। इस दौरान झुंड से भटके एक टस्कर नर हाथी ने पिछले दो दिनों से आबादी में घुसकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया है।

नुकीले एवं खतरनाक दांत वाले इस टस्कर हाथी को देखते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। ऐसे में टस्कर हाथी ने जमुनिहा गांव में गेंहूं की फसलों को रौंदा और दूसरे दिन रविवार की रात को गिरिजापुरी कालोनी में जमकर उत्पात मचाया।

टस्कर हाथी तकरीबन रात 3 बजे कालोनी पंहुच गया और जंगल से सटे गिरिजेश्वर मंदिर व हनुमान मंदिर में घुस गया और पुजारी रामदास तिवारी व पुजारी रामऔतार वर्मा के आवास को तहस नहस कर दिया। हाथी के गुस्से को देखते हुए पुजारियों ने भाग कर किसी तरह जान बचाई। उसके बाद टस्कर हाथी ने मंदिर के पड़ोसी विजय श्रीवास्तव पुत्र कृष्ण कुमार श्रीवास्तव के घर में घुसकर एक कच्चे मकान व घर की बाउंड्री को तहस नहस कर दिया। हाथी ने कालोनी में करीब दो घंटे उत्पात मचाया उसके बाद जंगल की ओर भागा गया।

बहराइच से मो0 उवेश रहमान की रिपोर्ट