बागपत : पारिवारिक विवाद में छोटे भाई का कत्ल सहित अन्य बड़ी खबरें | Nation One
1 – ब्रेकिंग बागपत
पारिवारिक विवाद में छोटे भाई का कत्ल
खेकडा के अहिरान मोहल्ला निवासी रमेशचंद वर्मा के बेटे विजय और संजीव के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था।
रविवार रात 11 बजे के आसपास फैक्ट्री पर दोनों भाई के बीच विवाद हुआ।
संजीव ने पिस्टल से गोलियां बरसाकर छोटे भाई विजय की हत्या कर दी।
हत्या के बाद संजीव ने पिता को फोन कर मामले की जानकारी दी। रमेशचंद में संजीव के खिलाफ तहरीर दी।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा।
2 – ब्रेकिंग बागपत
बड़ौत लोहड्डा अंडर बाइपास पर दोपहर चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक पर तीन युवकों को रोकना चाहा, लेकिन तीनों युवक नहीं रुके और पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार होने लगे।
पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक बदमाश फायरिंग करता हुआ ईंख के खेत में घुस कर फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश सौरभ राणा और अब्दुल कादिर को अस्पताल में भर्ती कराया।
सूचना मिलने पर सीओ आलोक सिंह और एसपी मनीष कुमार मिश्र भी घटनास्थल पर पहुंचे। मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि बदमाशों के नाम अब्दुल कादिर, सौरभ राणा और यश चौधरी है। तीनों ही बड़ौद के पट्टी चौधरान के रहने वाले हैं।
तीनों बदमाशों ने कुछ दिन पहले बड़ौत के दो व्यापारियों से 15 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। एक व्यापारी से पांच और दूसरे व्यापारी से 10 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। दोनों ही घटना की शिकायत कोतवाली में थी। तीसरे बदमाश की तलाश की जा रही है पुलिस ने मौके से एक बाइक पांच कारतूस बरामद की है।
3 – ब्रेकिंग बागपत
खेकड़ा कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ में गंदे नाले की पटरी पर शराब तस्कर दबोचा
पैर में गोली लगने से एक तस्कर जख्मी दूसरे ने किया समर्पण
हरियाणा से शराब लेकर दोनों जा रहे थे गाजियाबाद के लोनी
पुलिस ने घायल का कराया इलाज
90 पेटी देशी हरियाणा मार्का शराब लदी मैजिक बरामद
4 – ब्रेकिंग बागपत
खेकड़ा पुलिस की तिगरी मोड़ पर बदमाशों से मुठभेड़
दोनों तरफ से चली गोलियों में एक बदमाश जख्मी
दो बदमाश पकड़े एक बाइक समेत हुआ फरार
एक बदमाश गोली लगने से हुआ जख्मी
पकड़े गए बदमाशों पर था 25 25 हजार का ईनाम
बदमाशों ने बुधवार को मारी थी मंडी में तीन सब्जी विक्रेताओं को गोली
घायल बदमाश अस्पताल में भर्ती
32 बोर की पिस्टल व 315 बोर का तमंचा बरामद