बागपत : कैंटर से टकराकर एमसीडी कर्मचारी की मौत सहित अन्य बड़ी खबरें | Nation One
बागपत
खेकड़ा के अहिरान मोहल्ला निवासी प्रदीप शर्मा पुत्र मलखान दिल्ली के शाहदरा में एमसीडी में कार्यरत थे। रोजाना की भांति मंगलवार को ड्यूटी से वापस लौट रहे थे। पूर्वी यमुना नहर पटरी पर मुबारिकपुर के पास प्रदीप की बाइक खल की बोरी लदी कैंटर से हुई।
आरोपित चालक वाहन लेकर फरार हुआ। प्रदीप की मौके पर मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम को भेजा है। इंस्पेक्टर रवेंद्र कुमार ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई की बात कही है।
बागपत
दोघट थाना के दाहा गांव का रहने वाला राशिद बाइक पर किसी काम से बड़ौत शहर में आया हुआ था। इसी दौरान बाइक पर तीन युवक आए। एक युवक बाइक पर खड़ा रहा जबकि दो युवकों ने राशिद को एक के बाद एक तीन गोलियां मारी, जो उसके पेट में लगी और वह मौके पर ही लहूलुहान हालत में गिर पड़ा और दम तोड़ दिया गया। इस दौरान घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हत्या के पीछे कारण सामने आया है कि 25 मई 2018 को बागपत के दोघट थाना क्षेत्र के दाहा गांव में पप्पन नाम के युवक की हत्या कर दी थी, जिसमें कई लोग घायल भी हो गए थे।
हत्या के मुकदमे में राशिद को भी नामजद कराया गया था, जिसके बाद वह जेल चला गया था और तीन माह पहले ही जेल से जमानत पर छूटकर आया था। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है।