बागेश्वर: गांव तक नहीं पहुंची सड़क, ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी…
बागेश्वर: 2019 मे होने वाले लोक सभा चुनावों की तैयारियों को लेकर एक तरफ सभी राजनैतिक पार्टीयॉ चुनावी तैयारियों मे लगी है। वहीं जनपद बागेश्वर के सूदूरवर्ती घूराफाट के तरमोली गॉव के ग्राम प्रधान पति और ग्रामीणों ने सासंद अजय टम्टा के झूठे विकास के आश्वासनों से तंग आकर बीजेपी को 2019 के चुनाव मे वोट नही दे कर, नोटा दबाने का फैसला लिया है आपको बता दे कि तरमोली सहित धूराफाट को बीजेपी का गढ माना जाता है। और बीजेपी सांसद अजय टम्टा ने पिछली बार ग्रामीणों से अधूरे मोटर मार्ग का निर्माण 5 सालो के अन्दर करने का वादा किया था। जो अब तक पूरा नही हो पाया है। जिस कारण ग्रामीण चुनाव का बहिष्कार करने को मजबूर है।
दरअसल हकीकत तो यह है कि बागेश्वर जिले के कठपुडियाछिना शेराघाट के लिए 30 कि0मी0 मोटर मार्ग की नींव 1977 में यूपी के समय में रखी गई थी। लेकिन 1981 से 2018 तक भी इस सड़क का निमार्ण अभी तक नही हो पाया है। जिसकी वजह से लोगो को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: अमित शाह का मध्यप्रदेश में दो दिवसीय चुनावी दौरा, इन कार्यक्रमों में करेंगें शिरकत
आपको बता दे कि कठपुडियाछिना -शेराघाट मोटर मार्ग के बीच धूराफाट के गॉव बोहाला , पाना, असौ, तरमोली , साता प्यारा गॉव के ग्रामीण आते है। अभी तक भी गांव में सड़क ना बन पाने की वजह से वहां के लोगो काफी रोष दिख रहा है। जिस वजह से यहां के लोगों ने 2018 में बीजेपी को वोट न देने व नोटा दबाने का फैसाला किया है।