पिथौरागढ़ से बुरी खबर, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, दो लोगों की मौके पर मौत
पिथौरागढ़: प्रदेश में हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। चाहे वह मैदानी क्षेत्र हो या पहाड़ी क्षेत्र। आए दिन हादसों की कोई ना कोई खबर सामने आ ही जाती है। वही उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से एक बुरी खबर सामने आई है। जहां गवाड़ी के निकट एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: व्हाट्सएप ग्राहक ध्यान दें! पुलिस की इस अपील को ना करें नजरअंदाज, वरना चोरी होगा आपका सारा डाटा
जानकारी के अनुसार, पिथौरागढ़ के गणाई गंगोली से बनकोट जा रही ओल्टो कार गवाड़ी के पास अनियंत्रित होकर गिर गई। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों को मदद से दोनों युवकों को शवों को बाहर निकाला गया और सड़क तक पहुंचाया गया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।