देहरादून: सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए एक बुरी खबर है। बता दें कि नए साल में सरकारी अस्पतलों में इलाज की समस्त सुविधाएं दस प्रतिशत महंगी हो गई हैं। अब नए साल से पुरानी सुविधाओं के बदले में लिए जाने वाली कीमत बढ़ाने को सरकारी अस्पतालों में तैयारी पूरी हो चुकी है। अब बढ़ी कीमत लगभग प्राइवेट अस्पताल और लैब के बराबर पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें: साल की पहली दु:खद खबर, दिग्गज अभिनेता कादर खान ने 81 साल की उम्र मे दुनिया को कहा अलविदा
सरकार के शासनादेश के मुताबिक समस्त सरकारी अस्पतालों में एक जनवरी से पर्चा 21 के बजाय 23 रुपये का हो जाएगा। अल्ट्रासाउंड 471 रुपये, एक्स-रे 165 रुपये, भर्ती शुल्क 118, ईसीजी 236 रुपये महंगी हो जाएंगी। वहीं पैथोलॉजी की जांच पर तो महंगाई का बड़ा झटका लगेगा।
यह भी पढ़ें: वाराणसी में दर्दनाक हादसा, पशु लदा ट्रक बस्ती में घुसा, 8 लोगों की मौत, कई घायल
इसी तरह अन्य जांचें भी महंगी हो जाएगी। नियम के अनुसार बड़ा सवाल यह है कि प्रत्येक साल इलाज तो महंगा कर दिया जाता है, लेकिन सुविधाओं के नाम पर सरकार और प्रशासन चुप है। साफ्टवेयर में नया डाटा फीड करा दिया गया है। आज से बढ़े शुल्क के अनुसार फीस ली जाएगी।