केदारनाथ पहुंची राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, भक्तिभाव और श्रद्धा के साथ किए भोले के दर्शन…
केदारनाथ: उत्तराखंड की नवनिर्वाचित राज्यपाल बेबी राना मौर्य आजकल प्रदेश दौरे पर है। इस दौरान उन्होने गुरूवार को बाबा केदार के दर्शन किए। इसके साथ ही उन्होने श्रद्धालुओं के साथ ही पूरे भक्तिभाव और श्रद्धा के साथ भगवान के दर्शन किए। वही राज्यपाल ने भगवान केदार से प्रदेश की खुशहाली के लिए प्राथना की। उन्होंने प्रदेशवासियों के साथ ही देश के सभी लोगों के कल्याण की भी कामना की।
बता दें कि राज्यपाल के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा था। इसके साथ ही पुलिस विभाग ने अधिकारियों और पुलिस फोर्स को जिले में तैनात कर दिए हैं। वही राज्यपाल के इस दौरे से पहले कलक्ट्रेट सभागार में एडीएम गिरीश गुणवंत ने राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर अफसरों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को राज्यपाल के कार्यक्रम के दौरान पूरी तैयारी के साथ अपनी ड्यूटी पर तैनात होने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें: बद्रीनाथ-केदारनाथ धाम में मौसम ने बदली करवट,बारिश-ओलावृष्टि से बढ़ी ठंड
आपके बता दे कि 19 अक्तूबर को सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर राज्यपाल गुलाबराय मैदान से बदरीनाथ धाम के लिए रवाना होंगी। जिसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल टीम, परिवहन विभाग को एटीवी वाहन फिटनेस सहित वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण की रिपोर्ट, पूर्ति विभाग को रिफिलिंग के लिए ईंधन की व्यवस्था करने, पुलिस को सुरक्षा बल, जीएमवीएन एवं बीकेटीसी को चाक-चौबंध व्यवस्था करने के निर्देश दिए।