Babar Murder Case : यूपी में बीजेपी की चुनाव में जीत पर कुशीनगर के रामकोला थाना इलाके के कटघरही गांव में मिठाई बांटने वाले बाबर अली की पड़ोसियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाबर की मां से कहा है कि उन्होंने अपना एक बेटा गंवाया है और वो उनके दूसरे बेटे हैं।
योगी ने फोन पर बाबर की मां और पत्नी से बात की। इस दौरान उन्होंने बाबर की मौत पर शोक जताया और कहा कि मैं हूं आपका दूसरा बेटा। बाबर की बीते रविवार को लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
सोमवार को योगी ने बाबर के परिजनों से बात की थी। उन्होंने कहा कि सरकार ही नहीं, वो खुद भी इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ हैं।
Babar Murder Case : आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया
सीएम योगी ने बाबर के परिजनों को भरोसा दिलाया कि जिन लोगों ने हत्या की, उनके खिलाफ सरकार कठोर कानूनी कार्रवाई कर रही है।
उन्होंने बताया कि कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। बाबर की पत्नी फातिमा योगी से बात करते हुए भावुक हो गईं। इस पर सीएम ने कहा कि आप चिंता मत कीजिए।
Babar Murder Case : दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश
सरकार आपके साथ इस घड़ी में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। बता दें कि योगी ने घटना के बाद पुलिस को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
इस मामले में डीआईजी जे. रवींद्र गौड़ ने इलाके पर नजर रखने वाले सब इंस्पेक्टर समेत 2 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है। इन लोगों ने बाबर की अर्जी के बाद भी सुरक्षा नहीं दी थी।
Babar Murder Case : पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार
बाबर की पीटकर हत्या के दो आरोपी पहले गिरफ्तार हुए थे। इसके बाद दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
बाबर की पत्नी ने सभी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बाबर की मौत के बाद जब उसका शव गांव पहुंचा था, तो दबंग उसका अंतिम संस्कार तक नहीं होने दे रहे थे।
बाद में वहां के बीजेपी विधायक पीएन पाठक मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने प्रशासन के अफसरों को चेतावनी दी थी। जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार हो सका था। खुद बीजेपी विधायक ने बाबर की अर्थी को कंधा दिया था।