भारत को वैचारिक आर्थिक गुलामी से दिलाई जाए मुक्तिः बाबा रामदेव
69वें गणतंत्र दिवस पर शनिवार को पतंजलि योगपीठ में योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ध्वजारोहण किया। इस दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि अब समय आ गया है कि भारत को वैचारिक आर्थिक और सांस्कृतिक गुलामी से मुक्ति दिलाई जाए। उन्होंने कहा देश में समय आपसी सद्भाव और सौहार्द को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करना होगा।
योग गुरु बाबा रामदेव देश में राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने और राष्ट्र हित को सर्वोपरि रख कार्य करने का सभी से आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भारत इस समय विश्व गुरु बनने की राह पर है। हमें चाहिए कि हम उसे इस रास्ते पर तेजी से आगे ले जाने के लिए अपना संपूर्ण योगदान दें। इस दौरान आचार्य बाल कृष्ण ने कहा कि देश के आगे बढ़ाने और विश्व गुरु व महाशक्ति बनाने के लिए हमें अपने कर्तव्यों पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निर्वहन करना होगा।
हमारे देश का इतिहास में उत्तराखंड के जवानों की रही अहम भूमिका: हरीश रावत
श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित हीरक जयंती समारोह के दूसरे दिन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि हमारे देश का इतिहास वीर जवानों की कुर्बानी से भरा हुआ है। इसमें उत्तराखंड के जवानों की अहम भूमिका रही है।
उन्होंने कहा कि श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऐसा विद्यालय है, जिसने आजादी से पहले और आजादी के बाद देश को कई विभूतियां दी। उन्होंने एनसीसी के छात्रों के बीच जाकर उनके अनुभव साझा किए। इस मौके पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा, स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ विजय धस्माना, पुरातन छात्र समिति के अध्यक्ष बचन पोखरियाल, स्कूल सोसाइटी के सचिव हर्षवर्धन शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा आदि मौजूद रहे।