
आजमगढ़: ट्रक की टक्कर में तीन की मौत
यूपी के आज़मगढ़ ज़िले के अहरौला थाना क्षेत्र के ग्राम झगड़ा पाकड़ गांव के पास अहरौला अतरौलिया रोड पर खजूरी की तरफ से आ रही टेंपो और अहरौला की तरफ से जा रही ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गयी जिसमें 3 की मौत हो गयी और 3 घायल हो गए।
रानू देवी पत्नी रामप्रीत 50 वर्ष राजकुमार पुत्र रामप्रीत गौड़ 35 वर्ष श्रेया पुत्री राजकुमार 6 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई और घायल में पवन कुमार पुत्र रामप्रीत 26 वर्ष रामप्रीत पुत्र बुद्धू 65 वर्ष आकांक्षा पुरी राजकुमार 9 वर्ष गंभीर हालत में घायल है।
यह सभी एक ही टेंपो में सवार थे और सभी एक ही परिवार के हैं। सभी लोग अतरौलिया थाना क्षेत्र के बढ़या एदिलपुर के रहने वाले हैं, अहरौला थाना क्षेत्र के ग्राम बहेरा में बालचंद गौड़ पुत्र लाहौर गौड़ के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे मृतक और घायलों को पुलिस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला पहुंचाया गया है।
आजमगढ़ से राकेश वर्मा की रिपोर्ट