आजमगढ़: पुलिस ने पकड़ा गायों से भरा ट्रक
आज़मगढ़: उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ में निजामाबाद पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान गायों से भरे एक ट्रक को पकड़ा गया। चालक और खलासी फ़रार चल रहे हैं। ट्रक का नम्बर यूपी 62ए टी 6767 था जो कि चारों तरफ से तिरपाल से वन्द किया गया था।
चौदह चक्का में से दो चक्का खोला हुवा था ताकि बाहर से मालूम पड़े कि खाली ट्रक है लेकिन पुलिस द्वारा चेकिंग करने पर अंदर 27 गोवंश बुरी तरह से जबरन बांधकर कर रखे हुए थे जिसे थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह ने फरिहा पुलिस चौकी पर भेज दिया और घायल जानवरों को पशुओं के डॉक्टर को बुलाकर इलाज करवाया गया।
आजमगढ़ से राकेश वर्मा की रिपोर्ट