आजमगढ़: मद्दोंपुर गांव के लोगों ने हरिजन कब्रिस्तान को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
आजमगढ़: यूपी के आजमगढ़ मद्दोंपुर गांव के लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। गांव वालों ने कहा कि गांव पर मधुपुर तहसील निजामाबाद जनपद आजमगढ़ स्थाई निवासी हैं। गांव के लोगों ने कहा कि हम जाति के चमार हैं।
ग्राम मधुपुर के संख्या 669 जो अभिलेख में चकबंदी के दौरान बंजर में अंकित हो गया है, जिससे हम जाति के लोगों की कब्रिस्तान चकबंदी के पहले हैं। वह मौके पर आज भी कब्रिस्तान के रूप में प्रयोग करते चले आ रहे हैं।
साथ ही कहा कि जिलाधिकारी से विनम्र निवेदन है कि बंजर खाते की घाटा संख्या 669 को अभिलेख में हरिजन कब्रिस्तान दर्ज कराने की कृपा करें, जिससे उक्त हमारे घाटे को लेकर भविष्य में किसी विवाद से बचा जा सके। अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया और कहा कि जल्द से जल्द कार्रवाई हो।
आजमगढ़ से राकेश वर्मा की रिपोर्ट