आजमगढ़: भूमि उपलब्ध कराने के संदर्भ में जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
आजमगढ़: यूपी के आजमगढ़ में ग्राम खरेवा के लोगों ने जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया। मुख्यमंत्री आवास योजना तहसील निजामाबाद जनपद आजमगढ़ स्थित शहरों को आवंटित आवास स्वीकृत हो जाने के बावजूद आवास के लिए भूमि उपलब्ध कराने के संबंध में गांव के लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास स्वीकृत हो गया। गांव के लोग जहां रह रहे हैं, वहीं पर ईंट वगैरा गिरा दिए हैं।
आवास के लिए जब हम सब अपनी जगह पर बनवाने लगे तो वहां के लोग मकान बनाने से रोकने लगे और कहने लगे कि पहले अपने लिए आवास के लिए भूमि उपलब्ध करवाएं, तभी आवास बनवा पाओगे।
गांव के लोगों ने इस संदर्भ को उपजिलाधिकारी निजामाबाद को पत्र दिया परंतु कोई प्रभाव नहीं पड़ा इसलिए गांव के लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया और कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया जिलाधिकारी ने दिया उचित कार्रवाई का आश्वासन।
आजमगढ़ से राकेश वर्मा की रिपोर्ट