आजमगढ़: प्रधानमंत्री आवास योजना की मजदूरी न मिलने पर सौंपा ज्ञापन
आजमगढ़: आजमगढ़ के तहसील माटिंनगंज में प्रधानमंत्री आवास की मजदूरी ना मिलने के संबंध में पीड़ित ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। पीड़ित ब्लॉक मार्टिनगंज थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ का निवासी हूं।
पीड़ित का कहना है कि उसे प्रधानमंत्री आवास मिला था जो कि अपने परिवार को लेकर लेबर मिस्त्री लगाकर निर्माण कराया, परंतु प्रधानमंत्री आवास की मजदूरी पूरी प्राप्त नहीं हुई। उनके खाते में केवल 2000 रुपया दे दिया गया।
ब्लॉक के अधिकारी, खंड विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधान तथा सेक्रेटरी प्रधानमंत्री आवास की मजदूरी देने में आनाकानी कर रहे हैं। इन्हीं सब मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया एवं जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
आजमगढ़ से राकेश वर्मा की रिपोर्ट