आजमगढ़: मेंहनगर क्रय केंद्र पर धान खरीद में अनियमितता व धनउगाही का आरोप लगाते हुए बुधवार को जिला पंचायत सदस्य रामकुंवर यादव के नेतृत्व में किसानों ने मंडलायुक्त से मामले की शिकायत की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।
जिला पंचायत सदस्य रामकुंवर यादव ने कहा कि विपणन निरीक्षक मेंहनगर क्रय केन्द्र पर धान खरीदी के नाम पर किसानों से अवैध वसूली की जा रही है जिससे किसानों को भारी आर्थिक व मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। मेंहनगर क्षेत्र के गौरा गांव निवासी विवेक सिंह पुत्र स्व. लक्ष्मीनारायण सिंह व त्रिलोकी नाथ सिंह पुत्र सूर्य कुमार सिंह का आरोप है कि मेंहनगर केंद्र के विपणन निरीक्षक अनूप वर्मा द्वारा किसानों से खुलेआम प्रति कुन्तल 150 रूपये की अवैध वसूली की जा रही है।
जो किसान पैसा देने से इंकार कर रहा है तो धमकी दी जा रही है, तुम्हारे धान को केंद्र में नहीं लिया जायेगा। यहां तक की विपणन केंद्र निरीक्षक श्री वर्मा बोलते है कि 150 रूपये में प्रति कुंतल मुझे जिला खाद्य विपणन अधिकारी राजू पटेल को 100 रूपया पहुंचाना होता है, मुझे केवल 50 रूपया ही मिलेगा। अगर यह सुविधा शुल्क नहीं दे सकते तो किसी व्यापारी को धान बेचो, यहां मत आओ।
इस बात की शिकायत जब जिला खाद्य विपणन अधिकारी राजू पटेल से की तो उनके द्वारा मेंंहनगर विपणन अधिकारी के अनुसार ही चलने की बात कही गयी और कहा कि मेरे 22 विपणन केंद्रों में इसी तरह सब लोग कर रहे है, इस पैसों को ऊपर तक पहुंचाना पड़ता है, सबका साठ-गांठ है, पूरे प्रकरण पर कोई कुछ नहीं बोलेगा।
आजमगढ़ से राकेश वर्मा की रिपोर्ट