आज़म खान की यूनिवर्सिटी से किसानों की ज़मीन कब्ज़ा मुक्त
उत्तरप्रदेश के रामपुर से सांसद आजम खान एक बार फिर चर्चाओं में हैं । आपको बता दें कि आलिया गंज के 26 किसानों द्वारा आजम खान पर जमीन कब्जाने के आरोप लगे हैं, जिसको लेकर किसानों ने आजम खान पर 26 एफआईआर भी दर्ज कराई हैं । किसानों द्वारा कराई गई एफआईआर के बाद जांच से यह बात निकलकर सामने आई कि आजम खान की यूनिवर्सिटी में किसानों की जमीन को अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था जिसके बाद में जिला प्रशासन द्वारा आजम खान को भूमाफिया घोषित किया गया था।
आज़म खान की जौहर यूनिवर्सिटी में आज प्रशासन के पहुँचने के बाद उन किसानों की आवाजाही भी खुल गयी जो बरसों से यूनिवर्सिटी के अंदर अपनी ज़मीनों पर नहीं जा सकते थे । जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे और उनमें अपनी ज़मीन पर वापस कब्ज़ा पाने की ललक साफ़ उजागर हो रही थी। किसानों ने बताया प्रशासन द्वारा उनकी ज़मीनों की माप की जा रही है और उन्हें उम्मीद है कि उन्हें उनकी ज़मीनें वापस मिल जाएंगी। आपको बता दें कि इस पूरे मामले में 26 किसान हैं जिनमें से 10 से लेकर 12 किसानों को कब्जा दिला दिया गया है ।
रामपुर से शन्नू खान की रिपोर्ट