फिर मुश्किलों में फंसे आजम खान..”हमसफर रिसोर्ट” पर प्रशासन का छापा, ये है पूरा मामला

आजम खान

रामपुर: सपा नेता आजम खान पर एक बार फिर मुसीबतों के बादल मंडरा रहे हैं। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि आजम खान पर न केवल बादल मंडरा रहे हैं बल्कि बरस भी रहे हैं। जी हां, आजम खान के खिलाफ एक के बाद एक हो रहे मुकदमों के बाद अब आजम खान का नाम बिजली चोरी में भी आ गया है।

प्रशासन को आजम खान के हमसफ़र रिजॉर्ट पर बनी पानी की टंकी की शिकायत मिली थी। जिसके बाद उप जिलाधिकारी पी पी तिवारी और नगर निगम के अधिकारीगण व विधुत विभाग के अधिकारीगण हमसफर रिसोर्ट पहुंचे। जहां पर उन्होने रिजोर्ट के आसपास के लोगों से टंकी से होने वाली सप्लाई की जानकारी ली।

ये भी पढ़ें:Mission Chandrayaan-2: आज रात इतिहास रचने चांद पर उतरेगा भारत…

सप्लाई के संबंध में प्रशासन को मिली शिकायत में यह बताया गया है की टंकी से केवल रिसोर्ट को ही पानी की सप्लाई की जाती है। इसके अलावा पानी कहीं और सप्लाई नहीं होता। आपको बता दें टंकी का निर्माण पूर्णतया सरकारी धन से किया गया है और जनसामान्य की सुविधा के लिए किया गया था। जिसका उपयोग सिर्फ और सिर्फ आजम खान के रिसोर्ट के लिए किया जा रहा है। वही मौके पर पहुंचे अधिकारियों को आजम खान के हमसफर रिसॉर्ट में बिजली चोरी किए जाने के पुख्ता सबूत मिले। जिसके बाद प्रशासन ने इस मामले में बिजली विभाग को सूचित किया और मानकों के अनुरूप ना मिलने पर रिसोर्ट में आ रही बिजली के तार भी काट दिए गए।

वही इस पूरे मामले में उप जिलाधिकारी पी पी तिवारी ने बताया की हमसफर रिसोर्ट में बनी टंकी के संबंध में यह शिकायत हुई थी की रिसोर्ट में बनी पानी की टंकी से अवैध ढंग से पानी का सप्लाई रिसोर्ट में किया जा रहा है। साथ ही बिजली चोरी के संबंध में बताते हुए उप जिलाधिकारी पी पी तिवारी ने बताया की बिजली का कोई प्रॉपर कनेक्शन नहीं है।