Ayodhya : अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, हनुमानगढ़ी और रामलला के किए दर्शन | Nation One

Ayodhya

Ayodhya : सीएम योगी अपने दूसरे कार्यकाल में दूसरी बार शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे उन्होंने सबसे पहले हनुमंत लला के दरबार में हाजिरी लगाई। मुख्यमंत्री ने दर्शन पूजन कर हनुमान जी की आरती उतारी और महंत संत रामदास से भी आशीर्वाद लिया।

पुजारी रमेश दास व महंत बलराम दास द्वारा योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया गया। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने संतों से चर्चा भी की। हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला के दरबार पहुंचे और रामलला की आरती उतारी।

Ayodhya : विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे

मुख्यमंत्री अयोध्या में चल रही विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे और बेगमपुरा स्थित बसंती के आवास पर भोजन करने भी पहुंचेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या में बेगमपुरा स्थित दलित मनीराम के घर दोपहर 2।30 बजे भोजन भी करेंगे। वे शाम पांच बचे सर्किट हाउस में संतों से मुलाकात करेंगे।

इसके साथ सीएम योगी क्षत्रिय समाज की ओर से गुप्तार घाट पर स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा का शाम चार बजे अनावरण करेंगे। गांधी सभागार में 19 हज़ार करोड़ की परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लेंगे। मंडल की विकास की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके साथ ही अयोध्या में चल रही विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।

बता दें, सीएम योगी अयोध्या धाम की एक मलिन बस्ती में भोज करेंगे। सीएम योगी अयोध्या के गुप्तार घाट में विशालकाय महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। मुख्यमंत्री गुप्तार घाट पर चल रही विकास योजनाओं का निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Varanasi : ज्ञानवापी मस्जिद और शृंगार गौरी मंदिर विवाद में आज सर्वे, मुस्लिम और हिंदू संगठन आमने-सामने | Nation One