भारतीय बॉक्स ऑफिस पर Avengers Endgame तोड़ दिए कमाई के सारे रिकॉर्ड, अब तक कमा इतने करोड़

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर Avengers Endgame तोड़ दिए कमाई के सारे रिकॉर्ड, अब तक कमा इतने करोड़

दिल्ली: ‘एवेंजर्स एंडगेम’ का बॉक्स ऑफिस पर तूफान जारी है। हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स एंडगेम ने भारत के बॉक्स ऑफ़िस पर तीसरे दिन जितनी कमाई कर गई उतनी तो बॉलीवुड की कई बड़े बजट की फिल्में पहले दिन भी नहीं कमा पातीं l यह फिल्म हर दिन कोई न कोई रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। फिल्म ने भारत में अपनी रिलीज़ के चौथे दिन यानि इस सोमवार को करीब 31 करोड़ 5 लाख रूपये का कलेक्शन किया हैl

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड प्रोड्यूसर का कमेंट, बोले-ढाई किलो का हाथ कांग्रेस का हाथ तोड़ने के लिए काफी

पहले दिन इसका ग्रोस कलेक्शन 63.21 करोड़ था। रिलीज के दूसरे दिन इस फिल्म ने 51.40 करोड़ का नेट कारोबार किया, जबकि ग्रोस कलेक्शन 58 करोड़ के आस-पास रहा था। फिल्म को अब चार दिन में 189 करोड़ 70 लाख रूपये का कलेक्शन मिला है l फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन अब 225 करोड़ 83 लाख रूपये हो गया है l