देहरादून: ऑटो चालक की अब ख़ैर नहीं एक दिसम्बर से पुलिस करने जा रही है ये काम

देहरादून के ऑटो चालकों की मनमानी अब नहीं चलेगी। जो ऑटो चालक आज तक मनमाना किराया वसूल रहे थे वो हो जाये सावधान।

अगर आपका मीटर सही नहीं है तो करवले सही क्योकि एक दिसम्बर से देहरादून पुलिस द्वारा उन्ही ऑटो को सड़क पर चलने दिया जायेगा जिनका मीटर सही होगा।

मीटर ख़राब होने का बहाना मारने वाले ऑटो चालकों पर पुलिस करेगी कारवाही। अगर पुलिस चेकिंग में ऑटो का मीटर चलता न मिला तो रुक जाएगी ऑटो की रफ़्तार पुलिस कर लेगी ऑटो सीज। पुलिस सिर्फ वही ऑटो चलने देगी जिनका मीटर सही होगा।

आप को बता दे की देहरादून में ऑटो चालको द्वारा मनमाने किराया वसूलने के कारण जनता को काफी तकलीफो का सामना करना पड़ता है जिसके कारण पुलिस द्वारा यहाँ काम किया जा रहा है

इसी के चलते पुलिस ने ऑटो पुलिस और चालकों को साफ़ कहा दिया है की १ दिसम्बर से पहले मीटर ठीक करा लो वार्ना ऑटो सीज कर देंगे। वही ई -रिक्शा वालो की मनमानी रोकने के लिए जल्द कार्यवाही करने वाली है क्योंकि उनके लिए भी एक खास फरमान जारी हुआ है।

शनिवार को एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने परिवहन विभाग को एक लेटर भेजकर कहा कि ई-रिक्शा का किराया तय किया जाए। हर रूट के लिए किराया तय करने के बाद किराये संबंधी सूची ई-रिक्शा पर चस्पा की जाए, ताकि यात्रियों से मनमाना किराया ना वसूला जा सके।

शनिवार को एसएसपी ने ऑटो और ई-रिक्शा यूनियनों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने एसपी ट्रैफिक व सीओ की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि ज्यादातर ऑटो चालक मीटर के बजाय मनमाना किराया वसूल रहे हैं।

ये नियमों के खिलाफ है। यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाने की बजाय उनके साथ सलीके से पेश आएं और तय किराया ही लें। कई ऑटो के मीटर खराब हैं, जिस वजह से सवारी को ये पता नहीं चल पाता कि कहां से कहां तक किराया कितना है।

उन्होंने ई-रिक्शा संचालकों से कहा कि परिवहन विभाग को ई-रिक्शा का किराया निर्धारित करने के लिए लेटर लिखा गया है। किराया तय होने के बाद रेट लिस्ट ई-रिक्शा पर जरूर लगाएं।