Australia : सिडनी में एक बार फिर मंदिर पर हमला, खालिस्तान समर्थकों ने मंदिर में की तोड़फोड़ | Nation One
Australia : ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर मंदिर में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। पश्चिमी सिडनी के रोजहिल उपनगर के बाप्स स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह बाप्स स्वामीनारायण मंदिर पर खालिस्तान समर्थकों ने हमला किया और साथ ही तोड़फोड़ की है।
जब मंदिर प्रबंधन के लोग शुक्रवार की सुबह पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर पहुंचे, तो देखा कि वहां की दीवार क्षतिग्रस्त थी। इतना ही नहीं, मंदिर के द्वार पर खालिस्तान का झंडा भी लटका हुआ मिला था।
Australia : इससे पहले भी विदेशों में हुआ हिंदू मंदिरों पर हमला
इससे पहले भी कई बार ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों को टारगेट किया गया है। जनवरी के महीने में भी मेलबर्न में बाप्स स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की सूचना सामने आई थी।
मंदिर की दीवारों पर भी कुछ नफरती नारे लिखे हुए थे। मंदिर की दीवारों पर खालिस्तानी समर्थकों ने आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरांवाले को शहीद करार दिया था और उसकी तारीफ भी की थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मंदिर की दीवारों पर नफरती नारे लिखे गए थे। बाप्स ने हमले की कड़ी आलोचना की थी। उन्होंने अपने बयान में कहा हम बर्बरता और नफरत फैलाने वाली इन गतिविधियों से बहुत दुख हुआ।
Australia : हिंदू मंदिरों को टारगेट किया गया
कनाडा में लगातार हिंदू मंदिरों को टारगेट किया गया है। 6 अप्रैल को ओंटेरियो प्रांत में स्थित BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर को निशाना बनाया गया था। मंदिर में तोड़फोड़ की गई और दीवारों पर भारत विरोधी स्लोगन लिखे गए थे। इस घटना की सूचना मंदिर के प्रतिनिधियों ने पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई को शुरू कर दी थी। पुलिस ने संदिग्धों की तलाश के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। इस दौरान पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी में दो संदिग्ध दिखाई दिए।
Also Read : Australia Murder Case : वांटेड हिंदुस्तानी दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में, 2018 में हुई थी हत्या | Nation One