
Australia Murder Case : वांटेड हिंदुस्तानी दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में, 2018 में हुई थी हत्या | Nation One
Australia Murder Case : ऑस्ट्रेलिया में एक महिला का बीच पर मर्डर कर फरार चल रहे वांटेड हिंदुस्तानी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
38 साल के राजविंदर सिंह को पुलिस ने हत्या के इलजाम में गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के क्वीनसलैंड बीच पर 21 अक्टूबर को 24 साल की एल लड़की Toyah Cordingley का शव मिला था।
जानकारी है कि Toyah उस वक्त अपने डॉगी के साथ बीच पर वाक करने गई थी। जिसकी हत्या कर दी गई और आरोपी राजविंदर को ठहराया गया। Toyah फार्मेसी वर्कर थी. उसकी हत्या के 2 दिन बाद आरोपी राजविंदर भारत भाग आया था।
Australia Murder Case : नर्सिंग असिस्टेंट के तौर पर काम करता था
राजिंदर ऑस्ट्रेलिया में एक अस्पताल में एक नर्सिंग असिस्टेंट के तौर पर काम करता था। हत्या के 2 दिन बाद अपने 3 बच्चों और पत्नी को छोड़कर भारत भाग आया था। जोकि अब दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में हैं।
ऑस्ट्रेलिया पुलिस ने उसकी सूचना देने पर 1 मिलियन डॉलर इनाम देने की घोषणा की थी। जोकि किसी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए ऑस्ट्रेलिया स्टेट पुलिस की यह अब तक की सबसे ज्यादा इनाम राशि है। भारत सरकार ने राजविंदर की प्रत्यर्पण की मांग को पिछले महीने ही माना था।
राजविंदर पंजाब में अमृतसर में अपने गांव पहुंच गया था. हाालंकि, राजविंदर सिंह के परिवार ने आरोपों को खारिज किया था. उनका दावा था कि वह हत्या नहीं कर सकता. इतना ही नहीं परिवार का कहना था कि राजविंदर सिंह का हत्या के दो दिन बाद घर आना सिर्फ एक संयोग है.
राजविंदर पंजाब में अमृतसर में अपने गांव पहुंच गया था. हाालंकि, राजविंदर सिंह के परिवार ने आरोपों को खारिज किया था. उनका दावा था कि वह हत्या नहीं कर सकता. इतना ही नहीं परिवार का कहना था कि राजविंदर सिंह का हत्या के दो दिन बाद घर आना सिर्फ एक संयोग है.
Toyah की मां वैनेसा गार्डिनर ने अपनी बेटी को “सुंदर, आध्यात्मिक” बताया।Toyah की मां ने एक माह पहले अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि “समय से पहले उनकी बेटी की जिंदगी छीन ली गई। Toyah की मां ने कहा कि मैं उसके दोस्तों को शादी करते हुए देख रही हूं और अब सोचती हूं कि उसे अपने जीवन में अभी बहुत से खूबसूरत पल का साक्षी बनना था लेकिन उससे सब छीन लिया
Also Read : Crime : श्रद्धा हत्याकांड से फिर दहला देश का दिल, याद आए गए हैवानियत भरे ये 4 मर्डर केस | Nation One