स्विट्जरलैंड के फूलों से दुल्हन की तरह सजी औली, यहां देखिए सेट की भव्य तस्वीरें
औली: चमोली जिले में स्थित औली में गुप्ता बंधुओं की शादी की रस्में शुरू हो गई है। इस हाईप्रोफाइल शादी की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है क्योंकि इस शादी में 200 करोड़ रूपए खर्च होने जा रहे है। अपनी प्राकृतिक खूबसूरती को समेटे हुए औली इन दिनों कुछ खास नजर आ रही है।
यहां के हर कोने पर विदेशी रंग-बिरंगे फूल अपनी खूबसूरती और महक सभी को अपनी ओर आकृषित कर रही है। गुप्ता बंधुओं की इस हाईप्रोफाइल शादी में औली को दुल्हन की तरह सजाया गया है। शीतकाल में जहां औली बर्फ से ठकी रहती है तो वहीं ग्रीष्मकाल में औली को हरे-भरे फूलों से सजाया गया है। जिससे औली की सुदंरता में चार चांद लग गए हैं। और खास बात तो यह है कि इस शादी में गढ़वाली रितीरिवाज का विशेष ध्यान रखा गया है।
यह भी पढ़ें: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले 12 घंटों में इन इलाकों में होंगी तेज बारिश और ओलावृष्टि
बता दें कि उद्योगपति अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी 20 जून को और उनके भाई अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी 22 जून को होगी। उत्तराखंड में शादी कराने की बात पर गुप्ता परिवार का कहना है कि उनका बद्रीनाथ देवभूमि से बहुत लगाव है। इसी वजह से वे यहां शादी करना चाहते थे। उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को भी धन्यवाद दिया। वही इस हाईप्रोफाइल शादी में बॉलीवुड से लेकर हर क्षेत्र की मशहूर हस्तियां इस शादी में शिरकत करने वाली हैं।
इनमें स्वामी रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, बॉलीवुड से सिद्धार्थ मल्होत्रा, कैलाश खेर जैसी हस्तियां शामिल हैं। शादी में आने वाले मेहमानों के लिए हेलिकॉप्टर की भी व्यवस्था की गई है। लेकिन हेलिकॉप्टर की लैंडिंग जोशीमठ में की जा रही है। जोशीमठ में उतरकर गाड़ी और रोपवे के जरिये मेहमान औली पहुंच रहे हैं। आसपास के गावों के लोगों में भी इस शादी समारोह को लेकर काफी उत्सुकता है। शादी समारोह को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सभंल में दर्दनाक हादसा, दो बच्चों सहित 8 की मौत, 12 लोग गंभीर रूप से घायल