
शराब के शौकीन ध्यान दें, आज से इतने दिन के लिए बंद रहेंगी शराब की सभी दुकानें | Nation One
14 फरवरी को मतदान को लेकर आज शाम छह बजे से अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकानों के साथ देसी शराब के ठेके अगले 48 घंटे यानी दो दिनों के लिए बंद हो जाएंगे। सभी दुकानें 14 फरवरी को मतदान संपन्न होने के बाद खोली जाएंगी। इस अवधि दुकान खोलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर मतदान 14 फरवरी को होगा। जिसको देखते हुए निर्वाचन आयोग के नियम के तहत चुनाव प्रचार आज शाम छह बजे से थम जाएगा।
वहीं चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आज शाम 6 बजे से मतदान के दिन 14 फरवरी को वोटिंग समाप्त होने तक शराब की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी। इसके साथ ही होटल, रेस्टोरेंट व बार में भी शराब की बिक्री पर पूरी तरह से रोक रहेगी।
जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा ने बताया कि यदि कोई भी दुकानदार चोरी छिपे या दुकान खोलकर शराब की बिक्री करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।